Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर हर वीरांगना को मिलेंगे 2100 रुपये

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

cm bhajanlal
cm bhajanlal
social share
google news

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पावन अवसर पर राजस्थान (Rajasthan News) के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की वीरांगनाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने प्रदेश की हर एक वीरांगना को मैसेज भेजते हुए उन्हें 2100 रुपये और मिठाई के साथ अन्य चीजें भेजी हैं. इस संबंध में प्रदेश के सैनिक कल्याण विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की तरफ से प्रदेश की प्रत्येक वीरांगना को 2100 रुपये, मिठाइयों की टोकरी, श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सरकार के मंत्री, विधायक या प्रतिनिधि प्रदेश की वीरांगनाओं के घर जाकर उन्हें मुख्यमंत्री की तरफ से सम्मानित करेंगे. 

CM भजनलाल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

प्रदेश की वीरांगनाओं को सम्मानित किए जाने को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, "रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मैं राजस्थान की सभी वीरांगनाओं को प्रणाम करता हूँ. रक्षाबंधन के अवसर पर मैं सभी वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100/- रुपये ,शॉल, श्रीफ़ल और राखी की मिठाई भेजकर सभी प्रदेशवासियों की ओर से नमन करता हूँ. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि प्रदेश सरकार और सभी आमजन आपके सम्मान और सुरक्षा लिए हमेशा आपके साथ मौज़ूद रहेंगे."

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT