Gold price today: सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज का ताजा भाव

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

सोने-चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इस बीच 18 मई को सोने (Gold rate today in jaipur) और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इससे निवेशकों में खुशी का माहौल है. शनिवार को 700 रुपये बढ़कर प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 76000 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी (silver price today) का भाव भी 3400 रुपये बढ़कर 92100 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर को छू गया.

जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से जारी किए भाव के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 76,000 रुपये, 22 कैरेट सोना 71,400, 18 कैरेट सोना 61,200 और 14 कैरेट सोने का भाव 50,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

 

 

 

 

पिछले 4 दिन में ऐसे रही सोने की चाल

 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

18 मई को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76000 रुपये रही. इससे पहले 17 मई को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को 50 रुपये की गिरावट के साथ सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75300 रुपये रहा. वहीं 15 मई को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74550 रुपये थी जो अगले दिन बढ़कर 75350 रुपये हो गई.

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा चांदी का भाव

जयपुर के सर्राफा बाजार में 18 मई को चांदी का भाव 92100 रुपये प्रति किलो रहा. वहीं 400 रुपये की तेजी के साथ 17 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 88650 रुपये प्रति किलो रहा. इससे पहले 16 मई को चांदी का भाव 88250 रुपये प्रति किलो था. वहीं 15 मई को चांदी का भाव 86600 रुपये प्रति किलो था. इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT