लाइव

Big Breaking: अजमेर में गिरी बहुमंजिली इमारत, कइयों के दबे होने की सूचना

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:10 PM • 02 Jan 2024

    building collapsed in ajmer: अजमेर में बहुमंजिली इमारत गिरी, कई के दबे होने की आशंका

    building collapsed in ajmer:
  • 04:06 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: हिट एंड रन विरोध के बीच अजमेर से बुरी खबर

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: अजमेर दरगाह के गेट नंबर-5 के पास गिरी बिल्डिंग. मलबे में करीब 4 से 5 लोग दबे होने की आशंका. बिल्डिंग गिरने से क्षेत्र में मचा हड़कंप. कलेक्टर, एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता और बचाव दल भी मौके के लिए हुआ रवाना. .... इनपुट: चंद्रशेखर शर्मा
  • 03:57 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: सवाई माधोपुर में भी विरोध जारी, यात्रियों हुए परेशान

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: हिट एंड रन एक्ट के विरोध में प्रदेश भर में वाहन चालकों का आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी है. नये कानून के विरोध में प्रदेश भर में वाहन चालकों ,ट्रक और बस के अलावा टैक्सी यूनियनों का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी वाहन चालकों का आंदोलन जारी है. वाहन चालकों के आंदोलन के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है.
  • 03:57 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: बड़ी खबर...केकड़ी जिले में पुलिस जीप फूंकी, पथराव में SHO घायल

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: केकड़ी जिले में विरोध कर रहे ड्राइवरों को रोकने के लिए पहुंची पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा. सोमवार को देर रात भिनाय थाना इलाके में हड़ताल कर रहे ड्राइवरों ने पुलिस जीप में जमकर तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया. यही नहीं पुलिस पर पथराव भी किया जिससे दो एसएचओ के घायल होने की सूचना है. मामले में 20 लोगों के लिए केस दर्ज हुआ है.
  • ADVERTISEMENT

  • 03:29 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: चूरू में भी ट्रैक्सी और टैम्पो यूनियन के सदस्य हुए लामबंद

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: चूरू के रतनगढ़ में ट्रैक्सी और टैम्पो यूनियन के सदस्य लामबद्ध हो गए हैं. वे नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं. सभी चालक चूरू बस स्टैंड पर इकट्‌ठा हुए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे. यहां धरना देकर अपना विरोध जताया. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.
  • 02:02 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: आखिर क्यों हो रहा इस कानून का विरोध? जानें

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: हिट एंड रन कानून का देशभर में विरोध हो रहा है. दरअसल भारतीय दंड संहिता 2023 में संसोधन के बाद अब हिट एंड रन के मामले में ड्राइवर को 10 की जेल का प्रावधान किया गया है. अब ट्रक-बस और टैक्सी ड्राइवर्स नौकरी छोड़ने पर मजबूर हैं. उनका तर्क है कि दुर्घटना के मामले में प्रॉपर जांच न हो पाने से अक्सर ड्राइवर ही दोषी करार दिए जाते हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 01:51 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: विरोध के कारण पेट्रोल पंपो पर ऑयल तक नहीं पहुंच पा रहा है

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: ट्रक-बस और टैक्सी के हड़ताल से एक तरफ यात्री हलाकान हैं वहीं पेट्रोल पंपों तक तेल नहीं पहुंचने से वहां भी ऑयल खत्म होने के कगार पर है.
  • 01:37 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: बाड़मेर में भी जमकर हो रहा विरोध, ऐसा है नजारा

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: हिट एंड रन कानून को लेकर देश भर में ड्राइवर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एशिया की सबसे बड़ी और राजस्थान के पचपदरा में निर्माणाधीन पचपदरा की एचपीसीएल की रिफाइनरी के आगे नेशनल हाइवे 25 पर ट्रक चालकों समेत वाहनों ने जाम लगाकर और टायर जलाकर इस कानून का विरोध जताया....इनपुट: दिनेश बोहरा.
  • 01:33 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: झालावाड़ में टैक्सी-बस-ट्रक के थमे पहिए, सड़कों पर उतरे ड्राइवर्स

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: झालावाड जिले के ट्रैक्सी ड्राइवर भी देश के अन्य स्थानों की तरह ही केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून का विरोध कर रहे हैं. आज यानी मंगलवार को टैक्सी, बस और ट्रक ड्राइवरों ने गाड़ी नहीं चलाई. ड्राइवरों ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय तक पैदल रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर आलोक रंजन को मेमोरेंडम देकर केंद्र सरकार से मांग की है कि ड्राइवर के विरूद्ध लाए गए काले कानून को बदला जाये. जिले के चोमेहेला कस्बे मे टैक्सी ड्राइवरों ने बाइक रैली निकालकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गये कानून का पुरजोर विरोध किया..... इनपुट: फिरोज अहमद
  • 01:33 PM • 02 Jan 2024

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: भरतपुर में भी नहीं चल रहे बस-ट्रक, डाइवर कर रहे विरोध

    Hit and Run Law Protest in rajasthan: भरतपुर जिला उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटा हुआ है. वहां ना तो निजी बस चल रही है ना सरकारी बस चल रही हैं. इसलिए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल पंपों पर भी तेल नहीं आ पा रहा है. इसलिए आज पेट्रोल पंपों का तेल भी खत्म हो जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून का विरोध बढ़ता ही जा रहा है, जिसका असर आम जनता पर पड़ने लगा है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT