लाइव

Mood of the nation Survey 2024: राजस्थान समेत इन 3 राज्यों में BJP ने बढ़ाई INDIA गठबंधन की टेंशन

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:35 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर इस आप को इस पार्टी ने दी कड़ी चुनौती

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. फिर भी इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में बीजेपी ने आप और कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है. यानी आज की तरीख में चुनाव हो जाए तो दिल्ली में बीजेपी को 7 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
  • 02:44 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: राजस्थान की 25 सीटों पर सर्वे की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें

  • 01:46 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: आ गा राजस्थान का रिजल्ट

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: आज की तारीख में यदि में चुनाव हो जाए तो 25 सीटों में से कुल 25 बीजेपी की झोली में जाता हुआ दिख रहा है. 2019 में 24 सीटें बीजेपी ने और एक सीट हनुमान बेनीवाल की आरएलपी ने जीती थी. आरएलपी एनडीए के साथ गठबंधन में थी. किसान आंदोलन में आरएलपी ने एनडीए से खुद को अलग कर लिया था.
  • 01:41 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर इस पार्टी का दिख रहा दम

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: मूड ऑफ द नेशन के ताजा सर्व में छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में से बीजेपी को 10 सीटें मिलती दिख रही हैं. 2019 के चुनाव में यहां बीजेपी को 9 सीटें मिली थीं. यानी इस बार एक सीट की बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. पिछली बार कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं. यानी आज की तरीख में लोकसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस को 1 सीट का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
  • ADVERTISEMENT

  • 01:36 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: मध्य प्रदेश में इस पार्टी को मिली बढ़त

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: मध्य प्रदेश में 29 सीटों में 27 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस को सर्वे में बढ़त दिखाया गया है.
  • 12:50 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: हिमाचल की 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: मूड ऑफ द नेशन सर्वे में हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर बीजेपी बाजी मारती हुई दिख रही है. वहीं कांग्रेस को यहां जीरो पर संतोष करना पड़ रहा है.
  • ADVERTISEMENT

  • 12:34 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: राजस्थान के दूसरे पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में बीजेपी दिखा रही दम

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: हरियाणा में बीजेपी को 8 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में पार्टी को यहां की कुल 10 सीटों में से 10 मिली थीं. इस बार दो सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को दो सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी ने क्लीन स्विप कर दिया था.
  • 12:18 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: पंजाब में गणित पूरी तरह बदल गई

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: पंजाब का रिजल्ट भी आ चुका है. पंजाब की 13 सीटों में से बीजेपी 2 सीट, कांग्रेस-5, आप-5 और अकाली दल को एक सीट मिलती हुई दिख रही है. पिछली बार यानी लोकसभा चुनाव 2019 में आप को 1 सीट हासिल हुई थी. इस बार 4 सीट का फायदा दिख रहा है. बीजेपी को 2 सीट ही मिली थी. इस बार सबसे आगे आम आदमी पार्टी दिख रही है. अकाली दल को 2019 में दो सीट मिली थी. उनको एक सीट का नुकसान है. कांग्रेस पार्टी को 2019 में 8 सीटें मिली थीं. इस बार 5 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. इनका वोट प्रतिशत भी घट रहा है.
  • 12:00 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey 2024: अगस्त 2023 में लोकसभा चुनाव 2023 पर MOTN के सर्वे में ये था हाल

    mood of the nation survey 2024: अगस्त 2023 में हुए सर्वे में NDA को 306 सीटें, जबकि INDIA गठबंधन को 193 सीटें मिलती हुई बताई गई थी. 44 सीटें अन्य के खाते में जाने की बात कही गई थी.
  • 12:00 PM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: राजस्थान में पिछले सर्वे में ऐसा था बीजेपी का हाल

    mood of the nation survey on Loksabha election 2024: अगस्त 2023 में हुए MOTN सर्वे में ये बताया गया था कि यदि उस डेट पर लोकसभा चुनाव हुआ तो कौन मरेगा बाजी. इस रिजल्ट में एनडीए गठबंधन को राजस्थान में 25 सीटों पर कुल 25 मिलते हुए बताया गया था. वहीं INDIA गठबंधन को जीरो सीटें मिलते हुए बताया गया था. वोट प्रतिशत की बात करें तो I.N.D.I.A गठबंधन को 37.2 फीसदी वोट हासिल होने के अनुमान है. वहीं, एनडीए के खाते में 55.6 फीसदी वोट जा सकते हैं.
  • 11:55 AM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey 2024: यूपी में बीजेपी को मिल रही इतनी सीटें

    mood of the nation survey 2024: सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से 72 पर बीजेपी दमखम दिखाती हुई दिख रही है. विपक्षी गठबंधन INDIA को लोकसभा चुनाव में यूपी में महज 7 सीटे मिलती हुई दिख रही हैं. कांग्रेस के खाते में महज एक सीट ही जाती हुई दिख रही है.
  • 11:44 AM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey 2024: उत्तराखंड में बीजेपी का बोलबाला

    mood of the nation survey 2024: उत्तराखंड की कुल सीटें 5 और बीजेपी को मिल रहीं- 5, कांग्रेस- 0
  • 11:36 AM • 08 Feb 2024

    Rajasthan: पिछले साल सर्वे में राजस्थान को लेकर सामने आए थे ये आंकड़ें

    इससे पहले भी अगस्त महीने में मूड ऑफ नेशन सर्वे हुआ था. जिसके मुताबिक राजस्थान में सभी 25 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती है. दावा किया गया था कांग्रेस को फिर से खाली हाथ रहना पड़ सकता है. वोट प्रतिशत की बात करें तो I.N.D.I.A गठबंधन को 37.2 फीसदी वोट हासिल होने के अनुमान जताया गया था. वहीं, एनडीए के खाते में 55.6 फीसदी वोट जा सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
  • 11:31 AM • 08 Feb 2024

    UP: यूपी में बीजेपी को कितनी सीटें?

    सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलेगी. बीजेपी को 52.1 फीसदी वोट मिल रहे है. वहीं, कांग्रेस को महज 5.5 फीसदी वोट ही मिलते दिख रहे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी को 30.1 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
  • 11:25 AM • 08 Feb 2024

    mood of the nation survey 2024: यूपी का रिजल्ट आने लगे सामने... राजस्थान का सर्वे रिजल्ट भी जल्द

    mood of the nation survey 2024: करीब डेढ़ लाख लोगों पर सर्वे कर ये परिणाम घोषित किया गया है. यूपी की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी प्लस को 52.1 फीसदी, फिर समाजवादी पार्टी को 30.01 फीसदी और सबसे कम वोट शेयर कांग्रेस पार्टी को 5.05 फीसदी मिलने का दावा किया जा रहा है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT