लाइव

Live update: Karni sena President Murder- गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा कल, इन मांगों पर बनी सहमति

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Live update: Karni sena President Murder- गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा कल, इन मांगों पर बनी सहमति
Live update: Karni sena President Murder- गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा कल, इन मांगों पर बनी सहमति
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:50 PM • 06 Dec 2023

    sukhdev singh gogamedi Murder: राजपूत समाज के साथ इन बातों पर बनी सहमति

    sukhdev singh gogamedi Murder: राजपूत समाज और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने मांगों पर सहमति बनने के बाद गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है. एनआईए द्वारा जांच, खामियों की न्यायिक जांच, गोगामेड़ी के परिवारजनों को सुरक्षा और परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देनी की मांग पर यह सहमति बनी है.
  • 07:50 PM • 06 Dec 2023

    rajasthantak

    rajasthantak
  • 06:34 PM • 06 Dec 2023

    Karni sena President Murder: गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार कल होगा, समर्थकों ने खत्म किया धरना

    Karni sena President Murder: जयपुर में मेट्रो अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की है. कल गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
  • 05:31 PM • 06 Dec 2023

    गोगामेड़ी की हत्या के बाद जयपुर में भारी बवाल! गृह मंत्रालय ने भेजी रैपिड एक्शन फोर्स

    श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन के साथ ही बवाल मचा हुआ है. जगह-जगह आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इसे देखते हुए कुछ इलाकों में गृह मंत्रालय ने रैपिड एक्शन फोर्स भेज दी है. RAF की कंपनियां कानून व्यवस्था को संभालने में राज्य पुलिस की मदद करेगी.
  • ADVERTISEMENT

  • 05:31 PM • 06 Dec 2023

    sukhdev singh gogamedi case: उदयपुर में करणी सेना ने कलेक्ट्रेट पर की पत्थरबाजी

    sukhdev singh gogamedi case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उदयपुर में माहौल गरमा गया है. हत्याकांड से नाराज करणी सेना के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर पत्थरबाजी भी की. इस दौरान विरोध कर रहे लोगो ने पुलिस पर लकड़ी-चप्पल भी फेंकने का काम किया.
  • 02:39 PM • 06 Dec 2023

    प्रदर्शनकारी बंद करवा रहे बाजार

    श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पुरे राजस्थान में बवाल कट रहा है. जयपुर में भी लोग सड़को पर उतर कर बाजार बंद करवाते दिखे तो कई जगह लोगों ने बीच सड़क आगजनी पर अपना आक्रोश व्यक्त किया. हालांकि पुलिस का कड़ा पहरा चप्पे चप्पे पर तैनात रहा, लेकिन फिर भी कुछ आक्रोशित युवक जबरदस्ती दुकाने बंद करवाने में लगे रहे.
  • ADVERTISEMENT

  • 01:59 PM • 06 Dec 2023

    डीजीपी ने गठित की SIT, दिनेश एमएन को जिम्मा

    डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की गई है. एफआईआर दर्ज होते ही दोनों अभियुक्तों पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया जाएगा. डीजीपी का कहना है कि पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.
  • 01:48 PM • 06 Dec 2023

    बंद का असर झालावाड़ में भी, बाजार-दुकानें बंद

    झालावाड़ मे करणी सेना और राजपूत समाज के कार्यकताओ ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिले के अधिकांश कस्बो में बंद का असर दिखाई दिया. यहां व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही नहीं खुले. साथ ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
  • 01:48 PM • 06 Dec 2023

    भीलवाड़ा में ट्रेन रोकी

    गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में विरोध तेज हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने भीलवाड़ा में ट्रेन रोकी है.
  • 12:40 PM • 06 Dec 2023

    बाड़मेर: बंद का दिखा पूरा असर, नेशनल हाईवे पर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी

    बाड़मेर जिले के कई इलाकों में जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन का दौर जारी है. शिव मुख्यालय में लोग जबरदस्त तरीके से नेशनल हाईवे की सड़कों पर उतर गए हैं. बंद को देखते हुए शहर और उपखंड मुख्यालयों पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
  • 12:24 PM • 06 Dec 2023

    क्षत्रिय समाज में आक्रोश, केंद्र सरकार को दी बड़ी चुनौती!

    राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या मामले में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने हत्यारों के एनकाउंटर की माग की. शेखावत ने कहा "सुखदेव सिंह गोगामेडी की धोखे से की गई हत्या क्षत्रिय समाज की हत्या है. क्षत्रिय समाज का दायित्व है कि इन हत्यारों को जवाब दिया जाए. में भी जयपुर पहुंच रहा हूं, आप भी पहुंचे, इन्हें बता देते है, क्षत्रिय क्या होता है?" धमकी भरे लहजे में कहा कि ये गोलियां क्षत्रिय समाज के सीनें पर चलाई गई है. राज शेखावत ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव आ रहे हैं, बीजेपी केंद्र में हैं. सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों और सूत्रधारों की गिरफ्तारी नहीं, एंकाउंटर होना चाहिए.
  • 12:06 PM • 06 Dec 2023

    आर्मी मे सेवाएं दे रहा है नितिन

    जानकारी के मुताबिक आरोपी नितिन अभी आर्मी में सेवा दे रहा है और अलवर पोस्टिंग पर है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है. नितिन 2 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था. नितिन के पिता ने बताया "मेरा बेटा 9 तारीख को 11 बजे घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था, उसके बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है."
  • 12:00 PM • 06 Dec 2023

    महेंद्रगढ़ से जुड़े गोगामेड़ी के हत्या के तार

    श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार जिला महेंद्रगढ़ से जुड़े हैं. दोनों में से एक शूटर नितिन फौजी जिले के गांव दौंगड़ा जाट का निवासी है.
  • 11:49 AM • 06 Dec 2023

    मकराना का मूल निवासी है एक आरोपी

    इस मामले में अब आरोपी की तस्वीर जारी हो गई है. एक आरोपी की पहचान मकराना (नागौर) के मूल निवासी रोहित राठौड़ के रूप में हुई है.
  • 02:25 PM • 06 Dec 2023

    राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रदेश के कई हिस्सों में किया बंद का आह्वान

    राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रदेश के कई हिस्सों में बंद का ऐलान का किया है. 6 दिसंबर को जोधपुर बंद का आह्वान किया गया है. हत्या के विरोध में राजपूत समाज और सर्व समाज ने सीकर में बंद का आह्वान किया है. वहीं, हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT