लाइव

Sukhdev Singh Gogamedi Case LIVE: गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा!

राजस्थान तक

घटना से जुडे हर अपडेट नीचे पढ़ें:

 

ADVERTISEMENT

Sukhdev Singh Gogamedi Case LIVE: गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा!
Sukhdev Singh Gogamedi Case LIVE: गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा!
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:43 PM • 10 Dec 2023

    rajasthantak

    rajasthantak
  • 05:46 PM • 10 Dec 2023

    sukhdev singh gogamedi murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला फेसबुक आईडी फेक?

    sukhdev singh gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला फेसबुक आईडी फेक निकला है. फेसबुक आईडी बनाकर मैसेज करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हालांकि इस मामने में एक चौंकाने वाला ट्विस्ट भी है. यहां क्लिक करके पढ़ें ये पूरी खबर
  • 05:46 PM • 10 Dec 2023

    sukhdev singh gogamedi: रामलीला मैदान से करणी सेना ने दी चेतावनी, बोला- मांगें नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन

    sukhdev singh gogamedi: दिल्ली के रामलीला मैदान में श्री राजपूत करणी सेना ने क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन किया. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजपूत समाज की 11 मांगो को पुरजोर उठाया. इसके अलावा इस सभा में ऐलान किया गया कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले ये मांगे नहीं मानी गई तो जल्द दिल्ली के अंदर बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा.
  • 02:06 PM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi case live update: गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने लॉरेंस को लेकर कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा

    Sukhdev Singh Gogamedi case live update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सपना सोनी ने बताया कि घर में अक्सर लॉरेंस विश्नोई का नाम सुनाई देता था. लेकिन जब उन्होंने सुखदेव गोगामेड़ी से लॉरेंस की दुश्मनी को लेकर पूछा तब पता चला कि लॉरेंस से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है. अब पुलिस का संदेह सपना सोनी पर भी जा रहा है. सुखदेव सिंह की कथित तीसरी पत्नी ने आगे और क्या कहा, यहां क्लिक कर पढ़ें
  • ADVERTISEMENT

  • 01:23 PM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: ऐसे पहुंचे थे चंडीगढ़

    हत्याकांड के बाद बदमाश स्कूटी लूटकर डीसीएम गए थे. फिर ऑटो से 200 फीट पहुंचे. वहां बाइक लेकर खड़े रामवीर ने अजमेर रोड पर बस में बैठाया. दोनों डीडवाना पहुंचे. फिर टैक्सी लेकर सुजानगढ़ गए और बस से हिसार पहुंचे. इनपुट मिलने के बाद जयपुर, हरियाणा व दिल्ली की टीमों ने छापेमारी की. पुलिस को इनपुट मिला कि बदमाश ट्रेन से चंडीगढ़ गए हैं. टीमें वहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध ठिकाने चिन्हित किए.
  • 12:48 PM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर की कैसे रची गई साजिश

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: रोहित गोदारा ने सुखदेव की हत्या का टास्क और शूटर अरेंज करने की जिम्मेदारी अपने राइट हैंड मैन वीरेंद्र चारन को दी थी. वीरेंद्र चारन के साथ राजस्थान की जेल में रोहित राठौड़ बंद था, रोहित रेप के केस में अजमेर जेल में वीरेंद्र चारन के साथ बंद था. रोहित ने पूछताछ में बताया की उसके ऊपर रेप का केस दर्ज था, जिसमें सुखदेव उसके खिलाफ पैरवी कर रहा था जिस से वो सुखदेव से गुस्से में था. रोहित के गुस्से का फायदा विरेंद्र चारन ने उठाया और सुखदेव की हत्या के लिए रोहित को तैयार किया.
  • ADVERTISEMENT

  • 12:12 PM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: हत्या का ये कारण भी आ रहा सामने

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: वीरेंद्र ने अपने गुर्गों के जरिए दोनों शूटरों तक जयपुर में हथियार भिजवाया था. दोनों शूटर ने बताया की हत्याकांड के बाद जयपुर के पास एक होटल के पास हथियार दबाए हैं, पुलिस हथियार बरामद करेगी. शुरुआती पूछताछ में बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा के प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था लेकिन हत्याकांड के पीछे जातीय समीकरण की बात भी सामने आ रही है.
  • 11:25 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सुखदेव गोगामेडी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विदेश भागना चाहते थे शूटर

    शूटर नितिन और रोहित को हत्या के पहले 50-50 हजार रुपए मिले थे. चंडीगढ़ के बाद दोनों का गोवा जाने का प्लान था. गोवा के बाद साउथ इंडिया के इलाकों में छुपते और इसी दौरान पासपोर्ट और इनके विदेश जाने का इंतजाम होना था लेकिन इसके पहले ही पकड़े गए.
  • 11:25 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: दिल्ली के रामलीला मैदान में गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि देने उमड़ा हुजूम

    दिल्ली के रामलीला मैदान में राजपूत करणी सेना के चीफ गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि देने को भारी हुजूम उमड़ा. क्षत्रिय धर्म संसद के तहत जुटे.
  • 11:15 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सुखदेव गोगामेडी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

    सुखदेव गोगामेडी हत्याकांड: पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का पूछताछ में बड़ा खुलासा, हत्या करने से करीब एक हफ्ते पहले रची गई थी हत्या की साज़िश. मृतक नवीन शेखावत ने की थी रेकी. नवीन शेखावत भी हत्या की साज़िश में शामिल था. नवीन शेखावत को गोली इसलिए मारी गई. सीसीटीवी में देख सकते हैं जब फायरिंग की जा रही थी तब नवीन डर की वजह से रोकने की कोशिश कर रहा था. लेकिन हालात कुछ ऐसे बन गए की नवीन शेखावत को गोली मारनी पड़ गई.
  • 10:24 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा - अपराध और अपराधियों का कोई स्थान नहीं

    राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने सभी को स्तब्ध किया है. इसकी जानकारी आते ही मैंने राज्यपाल, मुख्य सचिव, DGP सहित सभी अधिकारियों से बात की. राजस्थान में अब अपराध और अपराधियों का कोई स्थान नहीं होगा. मैं सारी एजेंसियों का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है."
  • 10:22 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: दोपहर 3 बजे पुलिस अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    गोगामेड़ी हत्याकांड: दोपहर 3 बजे डीजीपी उमेश मिश्रा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. आरोपी नितिन फौजी पहुंचा जयपुर. कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर पुलिस ने उनसे श्याम नगर थाने में पूछताछ की है.
  • 09:48 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: क्राइम ब्रांच के कार्यालय का दृश्य

    दिल्ली: देखें क्राइम ब्रांच के कार्यालय का दृश्य, जहां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी को लाया गया.
  • 09:20 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: आरोपी फर्जी आईडी से रुके थे होटल में

    चंडीगढ़ के होटल कमल प्लेस में रुके थे तीनों आरोपी. सेक्टर 22 चंडीगढ़ में फर्जी आईडी से कल शाम चेक इन किया था. तीनों मनाली से आए थे. होटल के अंदर की शूटर नितिन की फोटो... क्राइम ब्रांच टीम के साथ काले कपड़े में नितिन हैं, ठीक इसी वक्त नितिन को पकड़ा गया था
  • 09:02 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सामने आई सीसीटीवी फुटेज

  • 07:31 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: वीरेंद्र चारन ने हत्या की प्लानिंग की

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: दोनों शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चारन और दानाराम के सम्पर्क में थे. वीरेंद्र चारन और दानाराम के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया गया था.
  • 07:21 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: चंडीगढ़ से गिरफ्तार हुए आरोपी

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: हत्या में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम रोहित राठौर और नितिन फौजी है. जबकि तीसरे का नाम उधम है. उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम तीनों को लेकर दिल्ली पहुंची है. पुलिस की टीम सभी को जयपुर लेकर जाएगी.
  • 07:10 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: दोनों आरोपियों की मदद करने वाला गिरफ्तार

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: इस मर्डर की घटना में दोनों आरोपियों की मदद करने वाले रामवीर जाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रामवीर ने ही जयपुर में दोनों आरोपियों की पूरी मदद की. मर्डर के बाद उन्हें अपनी बाइक से डीडवाना जाने वाली बस तक छोड़ा. रामवीर जाट महेंद्रगढ़ का रहने वाला है और नितिन फौजी का दोस्त है, दोनों 12वीं क्लास तक साथ साथ पढ़ें हैं. नितिन पर एक चोरी की घटना का आरोपी है, 9 नवंबर को पुलिस पर फायर कर वह फरार हो गया था.
  • 06:57 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: आरोपियों का हत्या के बाद रूटमैप

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: पुलिस से छिपने के लिए आरोपी मनाली पहुंच गए. सुखदेव सिंह की हत्या करने के बाद आरोपी सबसे पहले ट्रेन से हिसार गए. हिसार पहुंंचकर दोनोंं मुख्य आरोपी रोहित राठौर और नितिन फौजी बस से उधम सिंह के साथ मनाली के लिए निकल गए, मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ आ गए. यहीं होटल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.
  • 10:25 AM • 10 Dec 2023

    Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: हत्या के बाद कहां-कहां घूमते रहे आरोपी

    गोगामेड़ी की हत्या के बाद आरोपी स्कूटी लूटकर डीसीएम गए, वहां से ऑटो से 200 फीट रोड पहुंचे. फिर यहां सेअजमेर रोड पर बस में बैठकर डीडवाना पहुंचे. इसके बाद टैक्सी से सुजानगढ़ गए...यहां से बस से धारुहेड़ा गए और धारुहेड़ा से हिसार पहुंचे. हिसार पहुंचकर बस से मनाली के लिए निकल गए. उधम के साथ मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ आ गए. चंडीगढ़ में होटल में रुके जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT