Lok Sabha Election: निकासी के बाद बारात को साथ लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा, बोला- 'मतदान करने के बाद ही दु्ल्हन लाऊंगा'

Rakesh Gurjar

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election: निकासी के बाद बारात को साथ लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा, बोला- 'मतदान करने के बाद ही दु्ल्हन लाऊंगा'
Lok Sabha Election: निकासी के बाद बारात को साथ लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा, बोला- 'मतदान करने के बाद ही दु्ल्हन लाऊंगा'
social share
google news

Lok Sabha Election: प्रदेश में 12 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है. शाम तक चलने वाली इस वोटिंग में फतेहपुर वासियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाई है. सुबह से लेकर भरी धूप दोपहर तक भी लोग अपने मतदान को लेकर काफी जागरूक दिखे. सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया. हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई. 18 वर्ष के वोटरों का सम्मानित किया गया. 

वोट डालने पहुंचे लोगों में खासा उत्साह दिखा. खास बात यह रही कि इस फेज में सबसे ज्यादा दूल्हे वोट डालने पहुंचे. वहीं कुछ लड़के घोड़ी पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे. वहीं मतदान समाप्ति के कुछ मिनट पहले फतेहपुर के केडिया बालिका पोलिंग बूथ पर लोगों ने प्रशासन पर पार्टी विशेष होने का आरोप लगाया.

दूल्हों को देख लगी भीड़

पोलिंग बूथ पर उस समय भीड़ लग गई जब दो दूल्हे निकासी के बाद बारात ले जाने से पहले वोट डालने पहुंचे. सजे-धजे, कटार लगाए दूल्हे को लोगों ने मतदान केंद्र पर पहले मतदान करने दिया. दूल्हे के साथ परिवार की औरतें कुछ अन्य लोगों ने भी वोट डाले. उन्होंने बारात रवाना होने से पहले अपने वोट डाले.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दूल्हे ने वोट डालने के लिए बारातियों को किया जागरूक

शुक्रवार को एक गांव में नजारा ही बदल गया जब एक दूल्हा सजे धजे बारातियों के साथ मतदान करने पहुंचा. सभी बारातियों को भी अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया. फिर सभी ने दूल्हे के पीछे लाइन में लगकर वोट डाले. दूल्हा बने रामनिरंजन सिंह अपनी शादी से पहले मतदान करने पहुंचे. उनका कहना था कि वे मतदान के बाद ही फेरे लेंगे. उन्होंने फेरे लेने से पहले वोट डाला. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT