पेपर लीक के आरोपी को मिला प्रमोशन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल एपीओ

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

IAS Gaurav Agrawal APO: पेपर लीक आरोपी को प्रमोट करने के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक को एपीओ कर दिया गया है. इसे लेकर राज्य सरकार ने 29 मई को आदेश जारी कर दिए.  यह पूरा मामला पेपर लीक आरोपी की पदोन्नति से जुड़ा है.

तस्वीरः राजस्थान तक

दरअसल, शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को प्रमोट कर दिया. जबकि सीनियर टीचर भर्ती पेपर लिक मामले में अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा मास्टरमाइंड है. लेकिन इसकी पदोन्नति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए.

अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल पद पर प्रमोट किया गया था. साथ ही उसका पदस्थापन भी कर दिया गया. जिसके बाद निदेशक गौरव अग्रवाल को पद से हटाने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए. फिलहाल पदस्थापन की प्रतिक्षा (एपीओ) में रखा गया है. फिलहाल जयपुर में ही हाजिरी देनी होगी.

यह भी पढ़ें...

मौसम का एक बार फिर बदलेगा रूख! आंधी-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी, इन हिस्सों में गिर सकती है बिजली

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT