लाइव

Rajasthan Assembly Live Updates: डोटासरा ने सदन में पूछा- वसुंधरा राजे BJP की बैठकों में क्यों नहीं जातीं?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:19 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में आपसी अंतर्कलह के आरोप पर भड़के डोटासरा और कही ये बात

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में डोटासरा ने आपसी अंतर्कलह पर बोलते हुए पक्ष से पूछा- आपकी मीटिंगों में वसुंधरा जी नहीं जा रही... ये अंतर्कलह नहीं है तो क्या है? किरोड़ी जी का क्या किया? उनके विभाग टुकड़े-टुकड़े कर दिए. जो शहीद वीरांगनाओं के देवर को आप नौकरी दिला रहे थे.. दे दो.. हम आपके साथ हैं. .. एमएलए मुझे फोन करते हैं... डोटासरा जी हमारे मुद्दे उठाओ... ये दिल्ली की पर्ची बंद करें.. मुख्यमंत्री को फैसले लेने का अधिकार दें ... ये लोग सुबह उठते हैं और फिर पूछते हैं.. तेरी चली क्या.. तेरी चली क्या..?
  • 05:03 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में गूंजा नाथी का बाड़ा और मोरया

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में नाथी का बाड़ा और मोरया की भी चर्चा हुई. डोटासरा बोले- 'आपने जोगा राम जी ने जोरदार कर दिया. . यहां शपथ ली और मोरया बोल गया. जोगा राम जी संसदीय कार्यमंत्री क्यों बने और ये अपने आप बता देंगे कि मोरया बोलने से क्या होता है.' इधर पक्ष से आवाज आई...बता दूं क्या होता है मोरया बोलना.. नाथी के बाड़े में मोरया को बंद कर दिया जाता है और जब वो बोलता है तो उसे कहते हैं मोरया बोलना.
  • 03:47 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: विधानसभा का सत्र उस वक्त हुआ हंगामेदार जब आया राजे का जिक्र

    Rajasthan Assembly Live Updates: गोविंद सिंह डोटासरा ने वसुंधरा राजे की तरफ इशारा करते हुए पक्ष को लोगों से कहा- इन्हें शर्म नहीं आती.. पूर्व सीएम राजे को सदन में कहां बैठाया गया है. उन्हें विपक्ष की लाइन में बैठा रखा है. आप देखिए सभापति महोदय.. नेता प्रतिपक्ष उधर बैठे हैं और हमारे पूर्व सीएम उनके बगल में बैठे हैं. जिधर निर्दलीय और विपक्ष के लोग हैं उनके बराबर में दो बार की मुख्यमंत्री को बैठा दिया. आपकी मीटिंगों में वसुंधरा जी नहीं जा रही... ये अंतर्कलह नहीं है तो क्या है?
  • 02:37 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में बेनीवाल बीजेपी पर बरसे

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में बेनीवाल भी पेपर लीक के मुद्दे पर बीजेपी पर बरसे. बेनीवाल ने कहा कि मेहनतकश युवाओं को उम्मीद थी नई सरकार उनके साथ न्याय करेगी. आज सदन में बीजेपी सरकार के जवाब ने यह स्पष्ट कर दिया की वर्तमान सरकार भी पूर्ववती कांग्रेस सरकार की भांति लीपापोती ही करेगी.
  • ADVERTISEMENT

  • 02:37 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: हनुमान बेनीवाल ने उठाया ये सवाल

    Rajasthan Assembly Live Updates: बेनीवाल ने कहा- सरकार ने SIT गठित की, लेकिन SIT ने आज तक उन लोगो से पूछताछ तक नही जिन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष में रहते हुए आरोप लगाए थे.
  • 02:29 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में अवैध बांग्लादेशी, अवैध ई-रिक्शा और लूटपाट का मामला बालमुकुंदाचार्य ने उठाया

    Rajasthan Assembly Live Updates: हवा महल विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य ने सदन में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या, अवैध ई-रिक्शा संचालन, लूटपाट समेत कई घटनाओं पर ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि जयपुर और परकोटे के बाजार में ई-रिक्शा की बड़ी तादात की वजह से परेशानी हो रही है. एक ही नंबर से कई ई-रिक्शा संचालित है. अंदेश है कि अवैध बांग्लादेशी भी इसमें हैं... कई रई-रिक्शा नाबालिग बच्चे भी चला रहे हैं. लूछपाट की घटनाएं हो रही हैं. बाबा बालमुकुंदाचार्य ने ये डिमांड... देखें Video में बाबा बालमुकुंदाचार्य ने क्या कहा?
  • ADVERTISEMENT

  • 01:48 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में नेता प्रतिपक्ष ने उठाया राजीव गांधी युवा मित्रों का मुद्दा

    Rajasthan Assembly Live Updates: सदन में नेता प्रतिपक्ष ने राजीव गांधी युवा मित्रों का मुद्दा भी उठाया. गौरतलब है कि राजीव गांधी युवा मित्रों की योजना को भजनलाल सरकार ने बंद कर दिया है. ऐसे में बेरोजगार हो गए ये युवा मित्र जयपुर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
  • 01:38 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: राजस्थान विधानसभा के दूसरे दिन डोटासरा ने उठाया पेपर लीक का मुद्दा

    Rajasthan Assembly Live Updates: राजस्थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर लीक पर सवाल पूछा तो सदन में हंगामा हो गया. इसका जवाब मंत्री खींवसर ने दिया.
  • 01:38 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan Assembly Live Updates: पेपर लीक का मुद्दा उठते ही क्यों सदन में हो गया हंगामा

    Rajasthan Assembly Live Updates: पेपर लीक का मुद्दा उठते ही सदन में हंगामा मच गया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी नाराज हो गए और आसंदी से खड़े होकर सदस्यों को बैठने के लिए कहने लगे. यहां क्लिक करके देखें वो वीडियो...
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT