Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, 27 हजार 797 पदों पर बपंर भर्ती, आवेदन प्रकिया शुरू
Rajasthan: राजस्थान में 186 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 24 हजार 797 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए 4 मार्च से 24 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं.
ADVERTISEMENT
Rajasthan: राजस्थान में 186 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 24 हजार 797 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए 4 मार्च से 24 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं. हालांकि, ये भर्ती गहलोत सरकार के दौरान निकाली गई थी लेकिन आचार संहिता के कारण ये भर्ती पूरी नहीं हो पाई थी. 16 अक्टूबर 2023 को सफाई कर्मचारियों की भर्ती को स्थगित कर दिया गया था.
इस तरह होगा चयन
इस भर्ती के लिए पदों से तीन गुना अधिक अभ्यर्थी चुने जाएंगे. इनका चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद 3 महीने प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. उसके बाद उनका मूल्यांकन किया जाएगा. इस दौरान सफाई संबंधित कार्य, रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई करवाया जाएगा. वहीं, इस दौरान दस्तावेज और प्रमाण पत्रों के अभाव में अभ्यर्थी को किसी भी स्तर पर हटाया जा सकेगा. वहीं, चयन के समय अनुभव प्रमाण पत्र रखने वाले परंपरागत रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि और हैला समाज के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. चयन के बाद कर्मचारियों को 2 साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें स्थायी नियुक्ति दे दी जाएगी.
ये होनी चाहिए योग्यता
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है. वहीं राज्य सरकार के नियमोनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन के लिए अभ्यर्थी SSO आईडी पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके लिए अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए.
ADVERTISEMENT