लाइव

Rajasthan Budget Live: भजनलाल सरकार के बजट पर वसुंधरा राजे का आ गया ये रिएक्शन

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:18 PM • 08 Feb 2024

    Vasundhara raje: प्रदेश के बजट को लेकर पूर्व सीएम ने किया ट्वीट

    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बजट को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट किया "#आपणो_अग्रणी_राजस्थान के लक्ष्य को समर्पित राजस्थान सरकार का बजट नये राजस्थान के समग्र विकास को समर्पित है. बजट में 70,000 सरकारी पदों पर भर्तियां, 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 450 रु में गैस सिलेंडर, किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर 'गोपाल क्रेडिट कार्ड', 25 लाख परिवारों को नल से जल, बुजुर्गों को रोडवेज बस किराए में 50% की छूट, मंदिरों के विकास कार्य, जयपुर मेट्रो लाइन का विस्तार, पेंशन में 150 रु की वृद्धि तथा 5 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय हैं."
  • 07:10 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan budget: बीजेपी सरकार के पहले बजट पर प्रदेश की जनता ने दिया ये रिएक्शन

    राजस्थान की बीजेपी सरकार ने विधानसभा में पहला बजट पेश किया. लोगों का कहना है कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. पेंशन और युवाओं को रोजगार देने पर बल दिया है. यह बजट राज्य के विकास के लिए है. कांग्रेस सरकार ने ना तो युवाओं को रोजगार दिया और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया. लेकिन इस बजट में युवाओं का भी ख्याल रखा गया है.
  • 05:48 PM • 08 Feb 2024

    Sachin pilot: पायलट ने बताया भ्रामक बजट, बीजेपी को याद दिलाए वादे

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के बजट भाषण पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे जनाकांक्षाओं के विपरीत भ्रामक बजट बताया. पायलट बोले कि प्रदेश की जनता पिछले दो महीनों से पेट्रोल-डीजल के वैट की दरों में कमी का इंतजार कर रही है, लेकिन लेखानुदान में इसका कहीं उल्लेख नहीं किया जाना प्रदेश की जनता के हितों पर कुठाराघात है. साथ ही यह बजट विधानसभा चुनावों में बीजेपी के महंगाई कम करने के वायदों को झूठा साबित करता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली कम्पनियों का कुल घाटा सवा लाख करोड़ से अधिक बता तो दिया, लेकिन इसे कम करके जनता को किस प्रकार राहत प्रदान की जाएगी. इसका कोई विजन प्रस्तुत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन को रोकने की वाहवाही तो भाजपा सरकार ले रही है, परन्तु आम नागरिक को निर्माण के लिए बजरी नहीं मिल रही है और जो थोड़ी-बहुत बजरी मिल रही है वह भी बहुत मंहगें दामों पर मिल रही है.
  • 05:38 PM • 08 Feb 2024

    Jaipur: राजस्थान को मिलेगी हाईटेक सिटी

    जयपुर के निकट हाईटेक सिटी बनेगी. फिनटेक, आईटी समेत नए एआई की कंपनी और संस्थानों के लिए स्पेशल इंसेंटिव दिए जाएंगे. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में ऐलान किया है अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी की तर्ज पर जयपुर के पास इस सिटी को तैयार किया जाएगा.
  • ADVERTISEMENT

  • 05:31 PM • 08 Feb 2024

    Jaipur Metro: जयपुर में मेट्रो के विस्तार को मंजूरी

    बजट में जयपुर में मेट्रो के विस्तार की मंजूरी दी गई है. नए रूट के लिए डीपीआर को मंजूरी दी गई है. सीतापुरा-विद्याधर नगर के बीच रूट फाइनल किया गया है. वहीं, जोधपुर, कोटा और जयपुर में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
  • 04:21 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget 2024 Live: बजट भाषण के दौरान टीकाराम जूली के इस बयान का वीडियो हो रहा वायरल

    Rajasthan Budget 2024 Live: बजट भाषण के दौरान दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती सरकार आरोप लगाए तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि दिल्ली से जो बजट लिखकर आया है उसे ही पढ़ें... अपनी तरफ से कुछ न कहें.. देखिए वो वीडियो..
  • ADVERTISEMENT

  • 02:49 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget 2024 Live: बजट पेश करने के दौरान सदन में हुआ हंगामा

    Rajasthan Budget 2024 Live: डिप्टी सीएम दीया कुमारी बजट पेश कर रही थीं. इस दौरान सदन उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को घेरते हुए विपक्षियों को यहां तक कह दिया कि आगे-आगे देखिए होता है क्या? इसके बाद विपक्ष से कई विधायक खड़े हो गए और हंगामे का माहौल हो गया. इधर स्पीकर देवनानी उन्हें चुप कराते रहे और चुप नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कह दी.
  • 12:26 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: लैंड टैक्स खत्म करने की घोषणा

    Rajasthan Budget Live: लैंड टैक्स खत्म करने की घोषणा. पेडिंग लैंड टैक्स के में छूट दी जाएगी.
  • 12:26 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: अब प्रदेश में लागू होगी ई-लाइसेंस की व्यवस्था

    Rajasthan Budget Live: स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था समाप्त कर ई-लाइसेंस की व्यवस्था लागू होगी.
  • 12:26 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: बजट पर आई पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया

    rajasthantak
  • 12:20 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: चीनी-गुड़ पर लगने वाला मंडी टैक्स खत्म

    Rajasthan Budget Live: अब प्रदेश में चीनी-गुड़ पर लगने वाला मंडी टैक्स खत्म किया गया.
  • 12:19 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: वाहनों की एनिवेयर फिटनेस टेस्ट की सुविधा

    Rajasthan Budget Live: वाहनों की एनिवेयर फिटनेस टेस्ट की सुविधा
  • 12:17 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan budget: युवाओं के लिए बंपर भर्ती! भजनलाल सरकार ने बजट में कर दिया बड़ा ऐलान

    Rajasthan budget: युवाओं के लिए बंपर भर्ती! भजनलाल सरकार ने बजट में कर दिया बड़ा ऐलान पढ़िए पूरी खबर
  • 12:15 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी

    Rajasthan Budget Live: आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका और पंचायतीराज कर्मचारियों के मानदेय में अगले साल से 10 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा.
  • 12:14 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: पुलिस मॉडर्नाइजेशन के लिए 200 करोड़ का बजट

    Rajasthan Budget Live: पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने की घोषणा. इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान.
  • 12:11 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: मीसाबंदियों को 20 हजार रुपए की पेंशन देने की घोषणा

    मीसाबंदियों को 20 हजार रुपए की पेंशन देने की घोषणा. इसके साथ ही 4000 रुपए की मेडिकल सुविधा दी जाएगी.
  • 12:08 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा

    Rajasthan Budget Live: महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा
  • 12:06 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की घोषणा

    स्ट्रीट वेंडर्स और मजदूरो के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की घोषणा. जिसके तहत 100 रुपए प्रीमियम देना होगा. 60 साल पर 2000 रुपए पेंशन मिलेगी.
  • 12:05 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 की गई

    Rajasthan Budget Live: लाभार्थियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 की गई है.
  • 12:00 PM • 08 Feb 2024

    Rajasthan Budget Live: कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए DPC में दो वर्ष की छूट.

    Rajasthan Budget Live: कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए DPC में दो वर्ष की छूट. GPF की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. रिटारमेंट डे के दिन स्वीकृति. घर से डिजिटल लाइव सर्टिफेकट की सुविधा.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT