लाइव
Rajasthan: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी महज 2 सीटें! जानिए ऐसा क्यों?
Rajasthan cabinet Live Update: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 115 सीटें पाकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही एक दो दिन में ऐलान हो सकता है. पार्टी आलाकमान ने भी नामों को अपनी मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि पहले चरण में करीब 17 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा. इस बीच सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के मंत्रिमंडल की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें 16-17 विधायकों के नाम हैं. हालांकि पार्टी ने आधिकारिक रूप से ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है. अगर आप राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस लाइव में जुड़े रहिए:
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:43 PM • 23 Dec 2023
Rajasthan news: बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा मिलेंगे वोट!
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 57 फीसदी, कांग्रेस को 34 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया. जबकि चुनाव हारने वाली कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई. जबकि हनुमान बेनीवाल की आएलपी को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल 1, बहुजन समाज पार्टी 2, भारत आदिवासी पार्टी 3 और निर्दलीय ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की. - 08:41 PM • 23 Dec 2023
Rajasthan: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी महज 2 सीटें!
ऐसा इसलिए क्योंकि एबीपी न्यूज़-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं, कांग्रेस का खाता खुलने का भी अनुमान है. इस सर्वे के मुताबिक के मुताबिक बीजेपी को 23-25 और कांग्रेस के 0-2 सीट मिलने का अनुमान है. - 08:39 PM • 23 Dec 2023
Loksabha election 2024: लोकसभा में भी मिलने वाला कांग्रेस को बड़ा झटका!
राजस्थान (rajasthan news) में सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस के लिए नया साल कई चुनौतियां लेकर आने वाला है. इसमें एक बड़ा इम्तिहान लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) का होगा. क्योंकि 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में एक भी लोकसभा सीट नहीं गई. जबकि 2014 में बीजेपी सभी 25 और 2019 में 24 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. अब ऐसे में राजस्थान में कितनी लोकसभा सीटों को दोनों ही पार्टियां जीत पाएगी? इस पर भी निगाहें रहेगी. इससे पहले ही एक ओपिनियन पोल में आंकड़ें सामने आ गए हैं. जिसमें कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. - 07:35 PM • 23 Dec 2023
Congress: हरीश चौधरी ने खुद किया था पद छोड़ने का आग्रह
देवेंद्र यादव को पंजाब प्रभारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले हरीश चौधरी को पंजाब की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने खुद ही प्रभारी पद छोड़ने की बात कहते हुए पार्टी से आग्रह किया था. - 07:23 PM • 23 Dec 2023
Congress: संगठन में फेरबदल के बाद पायलट को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस ने बड़े स्तर पर संगठन में फेरबदल किए हैं. इस लिस्ट में सचिन पायलट को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया. - 06:52 PM • 23 Dec 2023
Rajasthan cabinet: कैबिनेट गठन में सोशल इंजीनियरिंग पर भी रहेगा फोकस
बीजेपी मंत्रिमंडल के गठन के लिए आगामी लोकसभा चुनाव को सोशल इंजीनियरिंग की भी कोशिश होगी. साथ ही बीजेपी नहीं चाहतीं है कि मंत्रिमंडल के गठन के बाद लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिले. ऐसे में खबर है कि बीजेपी असंतुष्ट नेताओं को भी बैलेंस करने का प्रयास कर रही है. - 05:39 PM • 23 Dec 2023
Rajasthan politcs: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस साध रही समीकरण
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी का फोकस लोकसभा चुनाव पर है. सीएम भजनलाल शर्मा के नाम के बाद अब कयास यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गजों को साधने पर पार्टी का पूरा फोकस है. क्योंकि पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. इधर, चुनौतियां कांग्रेस के लिए भी कम नहीं है. विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस बीजपी की तरह कोई बड़ा बदलाव नहीं करती है तो जाहिर तौर पर परेशानी खड़ी हो सकती है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार के पीछे की वजह उम्मीदवारों के टिकट वितरण को माना जा रहा है. हालांकि इसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर क्या होगा? क्या कांग्रेस के सीनियर नेता संसद का चुनाव लड़ेंगे. - 04:28 PM • 23 Dec 2023
Rajasthan news: शाह-मोदी से भी हो चुकी है सीएम की मुलाकात
जहां अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी चर्चा हुई माना जा रहा था कि अब मुख्यमंत्री के जयपुर लौटने के बाद मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. लेकिन ऐसी कोई सुगबुगाहट अभी दिखाई नहीं पड़ रही है. ऐसे सियासी गलियारों में यह सवाल घूम रहा है कि आखिर ऐलान कब होगा? वहीं, अंदरखाने बात यह भी है कि कही अलग-अलग नेताओं और समीकरण के बीच यह मामला उलझ तो नहीं गया. - 04:20 PM • 23 Dec 2023
BJP MlA: इधर, बीजेपी विधायक का धमकी वाला वीडियो आ गया सामने
राजस्थान (Rajasthan news) में बीजेपी की सरकार आने के बाद मंत्रिमंडल गठन होना बाकी है. इस बीच जयपुर के एक विधायक और उपमुख्यमंत्री के बाद शाहपुरा के बीजेपी (bjp) विधायक का भी धमकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक एसडीएम को धमकाते नजर आ रहे हैं. विधायक ने महिला उपखंड मजिस्ट्रेट को एक सार्वजनिक समारोह में धमकी दी. उन्होंने यहां तक कह दिया “आप किस से बहस कर रही है, तकलीफ हो जाएगी. नई-नई नौकरी है बिगाड़ दूंगा” - 10:26 AM • 23 Dec 2023
Rajasthan cabinet: दो बार दिल्ली दौरे के बाद भी नहीं निकला हल
मुख्यमंत्री भजनलाल दो बार दिल्ली जाकर पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. बावजूद इसके बीजेपी अपना नया मंत्रिमंडल घोषित नहीं कर पा रही है. हाल ही में दूसरी मुलाकात के बाद यही माना जा रहा था कि दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा कर देंगे. कयास तो यहा तक लगाए गए कि वह कैबिनेट लिस्ट पर मुहर के लिए ही दिल्ली गए हैं. लेकिन उनके दौरे के 2 बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. - 10:15 AM • 23 Dec 2023
Rajasthan Cabinet: बीजेपी सरकार के नए मंत्रियों की लिस्ट हुई लीक!
Rajasthan Cabinet: बताया जा रहा है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नाम को मंजूरी दे दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर मंत्रियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है जिसमें 17 विधायकों के नाम हैं. हालांकि पार्टी ने ऑफिशियली अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की है. - 10:56 AM • 23 Dec 2023
Rajasthan cabinet Live: वायरल हो रही मंत्रिमंडल की लिस्ट में इन नेताओं के हैं नाम
Rajasthan cabinet Live: सोशल मीडिया पर राजस्थान मंत्रिमंडल की एक लिस्ट वायरल हो रही है. हालांकि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है. वायरल सूची में 17 विधायकों के नाम हैं जिनमें डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, मदन दिलावर, कन्हैयालाल चौधरी, जयदीप बिहाणी, भैराराम चौधरी, रामबिलास मीणा, जवाहर सिंह बेढ़म, सुरेंद्र सिंह राठौड़, ताराचंद सारस्वत, गजेंद्र सिंह खींवसर, उदयलाल भडाना, जोगेश्वर गर्ग, जोराराम कुमावत, पब्बाराम बिश्नोई, संजय शर्मा, संदीप शर्मा और सुरेश रावत का नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT