लाइव

Vaibhav Gehlot: जालौर-सिरोही की जनता से वैभव गहलोत के वादे, अपना मेनिफेस्टो किया लॉन्च

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Live News: आज 17 अप्रैल, बुधवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:36 PM • 17 Apr 2024

    Vaibhav Gehlot: जालौर-सिरोही की जनता से वैभव गहलोत के वादे, अपना मेनिफेस्टो किया लॉन्च

    जालौर-सिरोही से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने आज रानीवाड़ा में मेनिफेस्टो लॉन्च किया. उन्होंने इसे स्थानीय लोगों की तरक्की का ब्लूप्रिंट 'वचन पत्र' बताते हुए लोगों को समर्पित किया. जिसमें सिरोही को राष्ट्रीय रेलमार्ग से जोड़ने के प्रयास के साथ ही रोजगार, पानी समेत कई योजनाओं पर जोर दिया गया है.  

  • 07:19 PM • 17 Apr 2024

    Alwar: दिलावर बोले- अलवर वाले कांग्रेसी नेता जाएंगे जेल

    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंत्री बनने के बाद से ही कांग्रेस नेताओं को जेल भेजने की बात कह रहे हैं. अब उन्होंने कोटा में उनके विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में चुनावी दौरे के दौरान एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि पेपर आउट किसने करवाया था? कांग्रेस ने बिल्ली को दूध की रखवाली बिठा दी, शिक्षा संकुल में स्ट्रांग रूम में पेपर रखवाएं और राजीव गांधी स्टडी सर्कल के लोग जो कांग्रेस के पदाधिकारी होते हैं, उनको रखवाली पर रख दिया. दिलावर ने कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पुतले जलाने वाले लोग भी इसमें शामिल हैं. पेपर चोरी के पैसे की बंदरबांट हुई है. तुम्हारे पास भी पैसा आया है, इसीलिए तुम भी उछलकूद कर रहे हो. लेकिन ईडी और एसओजी जांच कर रही है. यह सुई तुम्हारी तरफ भी घूम सकती है, तुम भी जेल जा सकते हो और मैं अलवर वाले कांग्रेसियों से कह रहा हूं‌.

  • 04:57 PM • 17 Apr 2024

    Sachin Pilot: दौसा सीट पर पायलट कर रहे हैं प्रचार, इस सीट पर कांग्रेस की होगी जीत?

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले सामने आए एक नए सर्वे में बीजेपी (BJP) को राजस्थान में काफी सीटों का नुकसान बताया गया है. जबकि कांग्रेस, आरएलपी, लेफ्ट और बाप पार्टी को भी सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. TV9, Peoples Insight और Polstrat के सर्वे के मुताबिक राजस्थान (rajasthan) में एनडीए गंठबंधन को 48.59 प्रतशित वोट मिल सकते हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 39.19 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा यहां से चुनाव जीत सकते हैं. बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी दौसा से धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. दौसा में एक रैली के दौरान पायलट ने दावा किया था कि इस बार इंडिया गठबंधन पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन करेगा. जबकि दौसा सीट पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी. 

  • 12:31 PM • 17 Apr 2024

    Lok Sabha Election: अलवर शहर में आज मायावती की सभा

     Lok Sabha Election:अलवर शहर में आज मायावती की सभा होगी. कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे का है लेकिन कार्यक्रम में देरी हो रही है. सभा स्थल पर जुड़ने लगी लोगों की भीड़.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:27 PM • 17 Apr 2024

    Dholpur: सचिन पायलट आज कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार

    सचिन पायलट धौलपुर पहुंचे. आज कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे.

  • 12:23 PM • 17 Apr 2024

    Rajasthan News Live: सचिन पायलट ने कहा- बीजेपी ने 10 साल में क्या किया

    Rajasthan News Live: धौलपुर में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा में बोलते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि अमृत काल चल रहा है और भारत को विकसित करेंगें, दस साल में उन्होंने क्या किया. पायलट ने कहा कि प्रदेश के 25 सांसदों ने दस साल में कुछ नही किया.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:12 PM • 17 Apr 2024

    Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से झमाझम बारिश, 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट

    Rajasthan Weather: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 18 अप्रैल को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्री गंगानगर में मेघगर्जन के साथ व्रजपात और झोकेदार तेज हवाएं चलने की संभावना है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • 12:11 PM • 17 Apr 2024

    Barmer: रविंद्र सिंह भाटी का 'देशद्रोही' कनेक्शन?

    Lok Sabha Election: राजस्थान की बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों की नाक में दम कर रखा है. क्योंकि संगठन के साथ उतरकर प्रचार के बावजूद भी जितना जनसमर्थन रविंद्र भाटी को मिल रहा है. उतना जनसमर्थन दोनों प्रमुख पार्टियों को नहीं मिल रहा है. यही कारण है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अब भाटी को वोटबैंक तोड़ने के लिए तरह-तरह के आरोप लगा रही है और भाटी अपनी सभाओं में उनका जवाब भी दे रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

  • 12:10 PM • 17 Apr 2024

    Rajasthan: रामनवमी पर शोभा यात्रा पर पाबंदी के बाद बैकफुट पर आया जिला प्रशासन

    Rajasthan:  राजस्थान के करौली में जिला मुख्यालय पर इस बार भगवान राम की शोभायात्रा की तैयारी में जुटी आयोजन समिति को मंगलवार देर शाम उस समय धक्का लगा जब जिला प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की स्वीकृति नहीं दी गई. इससे राम भक्त पूरी तरह नाराज हो गए और यहां तक कहने लग गए कि राजस्थान में भाजपा सरकार में अगर राम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा की स्वीकृति नहीं मिलती है तो कब मिलेगी. लेकिन देर रात प्रशासन ने नरमी दिखाते हुए शाम 3 बजे यात्रा निकालने की अनुमति दे दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

  • 12:09 PM • 17 Apr 2024

    Lok Sabha Election: किरोड़ीलाल का गुर्जरों का खुला आश्वासन

    Lok Sabha Election: राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार को कैलादेवी के पास घुराकर गांव में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज के लोग बीती रात मेरे पास पहुंचे थे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आपके बहुत नजदीक हैं. आप गुर्जर समाज के आरक्षण को 9वीं सूची में डलवा दीजिए तो डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आप बीजेपी को वोट दीजिए मैं आपके आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डलवाने का काम करूंगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

  • 11:04 AM • 17 Apr 2024

    Rajasthan Live News:गहलोत के OSD की बीजेपी में जाने की चर्चाएं तेज

    Rajasthan Live News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई है. वहीं चर्चाएं इस बात की भी हैं कि उनकी मुलाकात राजस्थान बीजेपी के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से भी हो चुकी है. अब देखना होगा कि लोकेश शर्मा बीजेपी में कब ज्वॉइन करते हैं.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT