Rajasthan Live News: भरतपुर सीट पर भजनलाल शर्मा की साख दांव पर, रिजल्ट से पहले इन आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन!
Rajasthan Live News: आज 20 अप्रैल, शनिवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
ADVERTISEMENT
Rajasthan Live News: आज 20 अप्रैल, शनिवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 06:18 PM • 20 Apr 2024
Jaipur: मतदान कम होने का सीधा फायदा कांग्रेस को होगा- खाचरियावास
जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने पहले चरण की वोटिंग को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मतदान कम होने को लेकर कहा कि इसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा. खाचरियावास का कहना है कि जब सरकार से नाराजगी होती है तो वोट कम पड़ते हैं. इसलिए मतदान प्रतिशत कम रहा है. जयपुर के चुनाव में जब उन्होंने शुरुआत की तब कमजोर थे, क्योंकि वह मानने लगे थे कि उनका करिश्मा खत्म हो गया है.
- 04:43 PM • 20 Apr 2024
Jalor: पूर्व सीएम गहलोत की योजनाओं की तारीफ करते दिखे लोग
जालोर के लोगों ने मोदी सरकार के विकास को देखते हुए बीजेपी के साथ जाने की बात कहीं. इसके अलावा काफी लोग कांग्रेस को भी बेहतर विकल्प बताते नजर आए. लोगों ने कहा कि अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हुए चिरंजीवी योजना, फ्री राशन, बिजली में राहत समेत कई जनहित के कार्य किए. पूर्व मुख्यमंत्री के जनहित के फैसलों के कारण ही लोग कांग्रेस के साथ जाएंगे. कुछ ने वैभव गहलोत को बाहरी प्रत्याशी बताया तो कुछ ने मजबूत प्रत्याशी बताया.
- 03:58 PM • 20 Apr 2024
Jalore: मौजूदा सांसद देवजी पटेल से लोग नाराज, वैभव गहलोत को मिलेंगे वोट!
राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और बीजेपी के लुंबाराम चौधरी के बीच में कड़ा मुकाबला है. राजस्थान तक से बातचीत करते हुए लोगों ने कहा कि देवजी भाई पटेल ने केवल झूठे वादे किए. उनके वादों का असर धरातल पर नहीं दिखा. कोई यह कहता नजर आया कि वोट मांगने के बाद देवजी भाई पटेल कभी नजर आए.
- 03:36 PM • 20 Apr 2024
Bhilwara: अमित शाह बोले- 12 की 12 सीटें मोदी की झोली में जा रही
भीलवाड़ा की रैली में अमित शाह ने बयान दिया "कल पहले चरण का चुनाव था. रिजल्ट बता दूं, किसी को बताना मत. राजस्थान की 12 की 12 सीटें नरेन्द्र मोदी की झोली में जा रही हैं. राजस्थान हैट्रिक करके तीसरी बार सभी 25 सीटें नरेन्द्र मोदीजी को देने जा रहा है."
- 03:28 PM • 20 Apr 2024
Amit shah: "23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले नरेन्द्र मोदी...", अमित शाह ने कही ये बात
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit shah) की विजय शंखनाद रैली भीलवाड़ा (Bhilwara) के जहाजपुर में हुई. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव स्पष्ट रूप से 2 खेमों में बंटा हुआ है. एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है. दूसरी ओर, 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद 25 पैसे का भी जिस पर आरोप नहीं है, ऐसे नरेन्द्र मोदी हैं. ये राहुल बाबा और उनकी बहन हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं. प्रियंका गांधी चुनाव के बीच थाइलैंड छुट्टी मनाकर आई हैं. दूसरी ओर, 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले नरेन्द्र मोदी हैं.
- 02:35 PM • 20 Apr 2024
Lok Sabha election: जाट-एसटी ने सर्वाधिक डाले वोट!
भरतपुर में बीजेपी की तरह ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के भी नदारद रहने से वोटिंग कम रही. हालांकि अनुसूचित जाति के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. ब्राह्मण और वैश्य जैसी जातियां मतदान के मामले में पीछे रही. जबकि जाट समाज ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की, जिसे आरक्षण को लेकर बीजेपी के खिलाफ ऑपरेशन गंगाजल से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा लोग विवाह में भी व्यस्त रहे.
- 02:26 PM • 20 Apr 2024
Bharatpur: मुख्यमंत्री के गृह जिले में कम हुआ मतदान
भरतपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली और कांग्रेस से संजय जाटव के बीच मुकाबला है. यहां महज 52 फीसदी ही मतदान हुआ. जानकारों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने तो क्षेत्र में मेहनत की और ना ही कुछ खास कार्यक्रम. इसके पीछे एक वजह पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी भी है. एक गुट तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समर्थकों का था और एक दूसरा गुट इनके विरोधी का. इसी के चलते पार्टी स्थानीय स्तर पर दो धड़ों में बंटी दिखाई दी.
- 02:00 PM • 20 Apr 2024
Video: दलित परिवार के घर पायलट ने खाया खाना
सवाई माधोपुर में चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट ने दलित परिवार के घर खाना पहुंचे. यहां क्लिक कर वीडियो देखें.
- 12:55 PM • 20 Apr 2024
Udaipur: अमित शाह ने किया रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 20 अप्रैल शुक्रवार को उदयपुर (Udaipur) में रोड शो किया. उन्होंने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो (Road Show) किया. रोड़ शो शहर के देहली गेट चौराहे से रात 8 बजे शुरू हुआ. इस दौरान अमित शाह रथ में सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरे. उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा प्रत्याशी भी मौजूद रहे. बड़ी संख्या में पहुंची लोगों की भीड़ का स्वागत शाह ने पुष्प वर्षा से किया.
- 12:17 PM • 20 Apr 2024
Lok Sabha Election: पायलट के मंच पर हंगामा?
Lok Sabha Election: सवाई माधोपुर में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सभा के दौरान कांग्रेस में एक बार फिर फूट देखने को मिली. यहां पूर्व विधायक अशोक बैरवा ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष टटवाल को धक्का देकर मंच से नीचे उतार दिया. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में सचिन पायलट चौथ का बरवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. यहां जनसभा में पूर्व विधायक अशोक बैरवा और युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष टटवाल के बीच सार्वजनिक रूप से भरे मंच पर तू-तू, मैं-मैं हुई. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
- 11:06 AM • 20 Apr 2024
Lok Sabha Election: पहले चरण में राजस्थान में घटा मतदान
Lok Sabha Election: प्रदेश में 12 सीटों पर इस बार करीब 6 फीसदी कम मतदान हुआ. इन सीटों पर 57.87 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें EVM पर 57.26 और पोस्टल बैलट पर 0.61 प्रतिशत वोटिंग हुई. फाइनल आंकड़ें चुनाव आयोग आज जारी करेगा. हालांकि इनमें मामूली बदलाव देखने को मिलेगा. 2019 में पहले चरण में 63.72% मतदान देखने को मिला था. जो कि इस बार से 6 प्रतिशत कम है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
- 11:04 AM • 20 Apr 2024
Lok Sabha Election: भीलवाड़ा में अमित शाह की जनसभा
Lok Sabha Election: भीलवाड़ा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा होगा. कुछ ही देर में भीलवाड़ा लोक सभा क्षेत्र के शक्करगढ़ गांव में अमित शाह आम सभा को संबोधित करेंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT