लाइव

Rajasthan New Government Live: प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेने के बाद कालीचरण सराफ पहुंचे राजे से मिलने

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:48 PM • 19 Dec 2023

    Rajasthan New Government Live: प्रोटेम स्पीकर का शपथ लेने के बाद राजे के आवास पर पहुंचे सराफ

    Rajasthan New Government Live: विधानसभा अध्यक्ष बने वासुदेव देवनानी और प्रोटेम स्पीकर बने काली चरण सराफ मंगलवार को वसुंधरा राजे के आवास पर मिलने पहुंचे.
  • 08:04 PM • 19 Dec 2023

    Rajasthan New Government Live: राजस्थान में नई सरकार में डिप्टी सीएम बनते ही प्रेमचंद्र बैरवा ने दिखाया ये अंदाज

    Rajasthan New Government Live: डिप्टी सीएम बैरवा मंगलवार को पहली बार दूदू के दौरे पर गए. यहां उन्होंने मंच से पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दे दी. उन्होंने कहा कि जनसेवक बनकर काम करना है. फागी और दूदू में जनआशीर्वाद सभा के आयोजन के मौके पर बैरवा ने कहा कि जिसे काम नहीं करना है वे खुद यहां से चले जाएं वरना उनके साथ पता नहीं क्या-क्या होगा?
  • 07:28 PM • 19 Dec 2023

    राज्यसभा में जब सांसद जावेद अली खान के सवाल पर आया ये जवाब

    राज्यसभा में जब सांसद जावेद अली खान ने राजस्थान में बीजेपी के जीतने के बाद सिलेंडर प्राइस को कम करने को लेकर सवाल किया तो पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने उसका जवाब दिया. पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में ऐसा कोई वादा नहीं किया है.
  • 07:27 PM • 19 Dec 2023

    Rajasthan New Cabinet list: कांग्रेस पार्टी ने ट्विट कर बताया कि राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा.

    Rajasthan New Cabinet list: कांग्रेस पार्टी ने एक ट्विट किया है. इसमें उसने बताया है कि राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा. दरअसल कांग्रेस पार्टी का दावा है कि संसद में मोदी सरकर 450 रुपए में सिलेंडर देने से मुकरी है.
  • ADVERTISEMENT

  • 03:51 PM • 19 Dec 2023

    Rajasthan New Cabinet list: कैबिनेट लिस्ट जारी होने के बाद फिर दिग्गजों को बड़ा झटका लग सकता है

    Rajasthan New Cabinet list: अभी सीएम और डिप्टी सीएम के ऐलान के बाद न केवल दिग्गजों बल्कि राजस्थान के सियासत को करीब से देखने वाले लोग भी चौंक गए थे. वहीं माना जा रहा है कि कैबिनेट लिस्ट भी सभी को इसी तरह चौंकाएगी. इस लिस्ट में भी हाईकमान की पूरी नजर है. यहां क्लिक करके पढ़े वो कौन से नाम हैं जो चौंका सकते हैं...
  • 03:38 PM • 19 Dec 2023

    Congress: कांग्रेस की गठबंधन समिति की सदस्य बने गहलोत

    कांग्रेस ने 2024 के आम चुनावों के लिए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है. मुकुल वासनिक उस समिति के संयोजक होंगे. जिसमें वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश सदस्य होंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • ADVERTISEMENT

  • 12:36 PM • 19 Dec 2023

    Rajasthan bhajanlal sharma government: जब राजस्थान के नए सीएम ने थड़ी पर बनाई चाय

    Rajasthan bhajanlal sharma government: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दौसा पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. भजनलाल शर्मा ने पिपली मानपुर में थड़ी पर चाय बनाई. ये नजारा लोग देखते रह गए. चाय वाले की खुशी का ठिकाना न था. चाय पीने के बाद उसे पैसे भी दिए. उसने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
  • 12:36 PM • 19 Dec 2023

    Rajasthan New Cabinet list: मंत्रिमंडल में युवा चेहरो को मिल सकता है मौका

    राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से मुख्यमंत्री के नाम ने सभी को चौंका दिया था. इस तरह से अब मंत्रिमंडल (Rajasthan New Cabinet list) के नाम भी लोगों को चौंका सकते हैं. प्रदेश नेताओं की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह सहित पार्टी आलाकमान से मुलाकात हुई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. मंत्रिमंडल में युवा चेहरे को मौका दिया जाएगा. कुछ नाम पर पार्टी नेताओं की सहमति भी बनी है. बता दें कि दिल्ली में पार्टी के नेताओं की एक अहम बैठक हुई.
  • 12:08 PM • 19 Dec 2023

    Rajasthan CM: दौसा पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दौसा पहुंचे. दौसा के बाईपास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जयपुर से भरतपुर जाते वक्त दौसा में स्वागत हुआ.
  • 10:52 AM • 19 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: मंत्रिमंडल की लिस्ट हो गई लीक!

    प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. इस बीच मंत्रियों की एक लिस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं. हालांकि बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है.
  • 10:03 AM • 19 Dec 2023

    Rajasthan news: प्रोटेम स्पीकर के साथ तीन सदस्यों का पैनल भी तैयार

    राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री और प्रोटेम स्पीकर के साथ उनके सहयोग के लिए तीन सदस्यों वाले पैनल की नियुक्ति हो चुकी है. पैनल में दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा हैं. सरकार और संगठन के बीच तालमेल के लिए चार वरिष्ठ नेता अहम भूमिका निभा रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व को विधायकों के नाम भेजने के साथ ही प्रत्येक विधायक का प्रोफाइल और फीडबैक देने का काम भी यह पदाधिकारी कर रहे हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT