लाइव

Rajasthan New CM Announcement Live:

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:03 PM • 12 Dec 2023

    भजन लाल शर्मा 15 को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

    15 नवंबर को भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री, दीया कुमारी डिप्टी सीएम और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. इस दौरान कैबिनेट का भी शपथ हो सकता है.
  • 05:40 PM • 12 Dec 2023

    दीया कुमारी बनीं डिप्टी सीएम, जानें कौन हैं ये? राजघराने, लव मैरिज से लेकर सियासत के सफर की पूरी जानकारी यहां पढ़ें...

  • 05:12 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: राजनाथ सिंह के साथ भजन लाल शर्मा राज्यपाल से मिलने के लिए निकल चुके हैं

    Rajasthan New CM Announcement Live: राजनाथ सिंह के साथ भजन लाल शर्मा राज्यपाल से मिलने के लिए निकल चुके हैं. यहां वे विधायकों के समर्थन का लेटर राज्यपाल कलराज मिश्रा को सौपेंगे. यहां वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
  • 05:10 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: राजनाथ सिंह के साथ होटल से गाड़ी में बैठकर आईं थी राजे, अब उसी में जा रहे भजनलाल शर्मा

    Rajasthan New CM Announcement Live: महज 1 घंटे में सबकुछड बदल गया. फोटो शेसन में चौथी लाइन में बैठे भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ तो किसी को भरोसा नहीं था. जिस कार में 1 घंटे पहले वसुंधरा राजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठकर आईं थीं उसी में अब भजनलाल शर्मा बैठकर राज्यपाल से मिलने पहुंच रहे हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 05:08 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: : दो डिप्टी सीएम और एक स्पीकर का भी ऐलान

  • 04:32 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: जानें कौन हैं भजनलाल शर्मा जिनपर हाईकमान ने जताया विश्वास

  • ADVERTISEMENT

  • 04:27 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान में 2 मुख्यमंत्री

    राजस्थान में 2 उप मुख्यमंत्री बनाए गए है. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री होंगे. वहीं वासुदेव देवनानी स्पीकर होंगे.
  • 04:18 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा

    जयपुर की सांगानेर विधानसभा से हैं विधायक, भरतपुर के हैं रहने वाले भजनलाल शर्मा. पहली बार विधानसभा चुनाव जीते हैं
  • 04:15 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: इंतजार खत्म, राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा

    राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा
  • 04:07 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: वसुंधरा राजे कर सकती हैं सीएम का ऐलान

    वसुंधरा राजे के हाथ में एक पर्ची मौजूद है, माना जा रहा है उसी पर्ची में सीएम का नाम है.
  • 04:00 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: विधायक दल की बैठक शुरु

    Rajasthan New CM Announcement Live: विधायक दल की बैठक शुरु
  • 03:56 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा

    Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका जवाब कुछ ही देर में घोषित किया जाएगा
  • 03:56 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM Announcement Live: बीजेपी दफ्तर में वन टू वन बैठक

    बीजेपी दफ्तर में वन टू वन बैठक चल रही है
  • 03:38 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM: बीजेपी विधायकों का फोटो सेशन

    बीजेपी दफ्तर के भीतर पार्टी विधायकों का फोटो सेशन हुआ.
  • 03:20 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM: कुछ ही देर में होगा ऐलान

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर में प्रदेश बीजेपी के कार्यालय पहुंच गए हैं. राजनाथ सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत दो अन्य पर्यवेक्षक भी शामिल हैं. सिंह के साथ ही गाड़ी में वसुंधरा राजे भी शामिल थीं. अब कुछ ही देर पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी विधिवत रूप से विधायक दल की बैठक की शुरुआत करेंगे. उसके बाद राजस्थान में सीएम के फेस को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
  • 03:10 PM • 12 Dec 2023

    मुस्कराते हुए राजनाथ सिंह के साथ कार में रवाना हुई राजे

    राजनाथ सिंह पर्यवेक्षकों के साथ भाजपा कार्यालय के लिए निकले. उसी कार में वसुंधरा राजे भी सवार हैं. राजे मुस्कुराती हुई निकली हैं.
  • 03:02 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan new Chief Minister: पर्यवेक्षक बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना

    राजनाथ सिंह पर्यवेक्षकों के साथ बीजेपी कार्यालय के लिए निकले.
  • 02:56 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan New CM: बीजेपी दफ्तर में फोटो सेशन की तैयारी

    विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है. बीजेपी दफ्तर के भीतर फोटो सेशन की तैयारी चल रही है.
  • 02:49 PM • 12 Dec 2023

    rajasthan new cm: नए सीएम को लेकर आया ताजा अपडेट...4:30 बजे से पहले हो जाएगा फैसला

    rajasthan new cm: विधायक दल की बैठक में सीएम फेस को लेकर तुरंत फैसला होगा. करीब 4 :30 बजे चुने गए सीएम के साथ राजभवन पहुंचेंगे राजनाथ सिंह.
  • 02:47 PM • 12 Dec 2023

    Rajasthan CM Race: जेपी नड्‌डा ने राजनाथ सिंह समेत तीनों ऑब्जर्वर से कही ये बात

    Rajasthan CM Race: ताजा अपडेट के मुताबिक जेपी नड्डा राजस्थान ऑब्ज़र्वर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय से फोन पर बात की है. उन्होंने कहा कि विधायकों से बातचीत के बाद उनका फीडबैक लेकर उनसे चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करें. ... इनपुट: हिमांशु मिश्रा
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT