लाइव

Rajasthan News LIVE: लोकसभा चुनाव से भी राजे ने बनाई दूरी? BJP की पहली बैठक में रहीं नदारद

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:33 PM • 12 Jan 2024

    Rajasthan news: Rajasthan में बीजेपी रिटर्न पर राजे नहीं! लोकसभा चुनाव से भी बनाई दूरी

    Rajasthan news: राजस्थान में बीजेपी की सरकार भले ही आ गई हो पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सियासत में इस बार रिटर्न होती नहीं दिख रही हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर हुई पहली बैठक में भी वे नदारद रहीं. सीएम फेस के ऐलान के बाद वो सीधे शपथ ग्रहण समारोह में दिखीं. उसके बाद राजे नजर नहीं आईं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जयपुर में हुई मीटिंग में सीएम भजनलाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.
  • 09:11 PM • 12 Jan 2024

    Rajasthan news: कोटा में गायों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 2018 पर, ठंड से हो रही मौतें

    Rajasthan news: कोटा में गायों की मौत का सिलसिला जारी है. आज यानी शुक्रवार को भी 12 गायों की मौत हो गई. यहां पढ़ें ये पूरी खबर
  • 07:52 PM • 12 Jan 2024

    Rajasthan news: दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के पद पर उठा सवाल

    Rajasthan news: डिप्टी सीएम के पद को संवैधानिक नहीं मानते हुए एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने हाईकोर्ट में PIL दायर किया था. इसमें गुरुवार को सुनवाई होनी थी. हालांकि मामला सप्लीमेंट्री में 172वें क्रमांक पर लिस्टेड था, लेकिन पीआईएल का सुनवाई के लिए नंबर नहीं आने के चलते सुनवाई 21 जनवरी तक टाल दी गई है. यहां पढ़ें ये पूरी खबर
  • 06:47 PM • 12 Jan 2024

    Rajasthan news: हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किसके लिए कहा- मां, बेटा, जीजी, जीजा

    Rajasthan news: बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा- 'मम्मी-बेटा, जीजी-जीजाजी को छोड़ सभी करेंगे रामजी के दर्शन'. विधायक ने कहा कि जब से कांग्रेस बनी है तब से उनकी रीती नीति सनातन धर्म के विरोध में रहा है. राम मंदिर नहीं बने इसके लिए अड़चने करते रहें. सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया तक कहते रहें. यह ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बाहर से आए लोग है जिन्हें रामजी से परहेज है.- इनपुट: विशाल शर्मा
  • ADVERTISEMENT

  • 06:25 PM • 12 Jan 2024

    Ravindra singh bhati: रविंद्र सिंह भाटी ने 12वीं के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के किए दर्शन

    बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra singh bhati) चुनाव में जीत हासिल करने के बाद क्षेत्रवासियों का आभार जताने के लिए यात्रा पर हैं. इसके लिए वह जन सम्मान पदयात्रा का आगाज कर चुके हैं. आज 12 जनवरी को उन्होंने गांव देवका स्थित ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर में दर्शन किए. ग्राम पंचायत राजडाल और बरीयाड़ा की टीम ने साफ-सफाई और श्रमदान कार्य किया. यहां कल 13 जनवरी को सूर्य मंदिर देवका में सूर्य नमस्कार का 8:15 बजे कार्यक्रम रखा गया हैं. जानिए इस सूर्य मंदिर की खासियत
  • 05:14 PM • 12 Jan 2024

    Udaipur: हाइवे लूट के दो आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

    उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 घंटे में ही हाइवे लूट के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि टोल नाके के पास एक दिन पहले देर रात दो बाइक सवार युवकों ने एक मॉल से भरे कंटेनर को रूकवाया. उसके बाद चालक को डरा धमका कर कंटेनर लेकर फरार हो गए. इसके बाद चालक की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर दोनो आरोपी धरे गए.
  • ADVERTISEMENT

  • 04:07 PM • 12 Jan 2024

    ram mandir: जयपुर के रहने वाले कारसेवक हाजी गुल मोहम्मद मंसूरी के खिलाफ जारी हो गया था फतवा

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir news) के लिए पुरे देशभर में उत्साह है और उत्साह उनमें भी है जो इस आंदोलन से जुड़े रहें. जयपुर के रहने वाले कारसेवक हाजी गुल मोहम्मद मंसूरी भी बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराते वक्त वह भी मौजूद थे. 1992 के उन पलों को याद करते हुए गुल मोहम्मद मंसूरी ने राजस्थान तक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बाबरी मस्जिद को तोड़ने के बाद वापस जयपुर लौटे तो उनके पसीने छूट गए. राममंदिर आंदोलन से जुड़ने का असर यह हुआ कि समाज ने उनके खिलाफ उस समय फतवा तक जारी कर दिया. जिसकी वजह से लोगों ने उनका नाम गुल मोहम्मद की जगह गुल्लूराम नाम रख दिया. पढ़िए इस कारसेवक की पूरी कहानी
  • 03:29 PM • 12 Jan 2024

    Congress: नेता प्रतिपक्ष को लेकर तीन धड़ों में बंट गई कांग्रेस!

    कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, इसे लेकर अंदरूनी खींचतान की खबरें भी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव को लेकर तीन धड़े बन गए हैं. सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जहां आमने-सामने हैं. वहीं, गांधी परिवार के नजदीक माने जाने वाले कई नेताओं का एक थड़ा भी अलग जुगत में नजर आ रहा है. जिसके चलते नेता प्रतिपक्ष का नाम उलझ गया है.
  • 12:47 PM • 12 Jan 2024

    Shri ram mandir: बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- किस मुंह से जाएंगे अयोध्या

    सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस पर हमला किया. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कांग्रेस के बायकॉट की घोषणा पर उन्होंने कहा कि जब राम और रामसेतु का अस्तित्व नहीं मानते हैं तो अब किस मुंह से आयें अयोध्या? राम से इतनी नफरत क्यों है कि दीए भी नहीं जलाना चाहते हैं.
  • 12:14 PM • 12 Jan 2024

    Rajasthan News LIVE: अलवर के शहद से होगा भगवान राम का अभिषेक

    अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व के शहद से होगा भगवान राम का अभिषेक. खास तौर पर भगवान राम के अभिषेक के लिए 125 किलो शुद्ध शहद भेजा जाएगा अयोध्या. तुलसी, जामुन व अजवाइन के फूल व पेड़ से तैयार किया जाता है यह विशेष शहद. अलवर के जंगलों में तैयार किया गया है शहद. अलवर के वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में विशेष पूजन के बाद अयोध्या के लिए रवाना होगा शहद. शहद के लिए किया जा रहा है विशेष रथ का निर्माण.
  • 12:14 PM • 12 Jan 2024

    Rajasthan News Live: नेता प्रतिपक्ष के दौड़ में कई नाम शामिल

    Leader Of Opposition : नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अब महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है उनकी गांधी परिवार के साथ इनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष को लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
  • 12:00 PM • 12 Jan 2024

    Rajasthan News LIVE: कभी भी हो सकता है नेता प्रतिपक्ष का ऐलान

    Leader Of Opposition : नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है उनकी गांधी परिवार के साथ इनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष को लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT