लाइव

Live: राम मंदिर को लेकर पायलट ने दिया बड़ा बयान, बीजेपी को लेकर भी कही ये बात

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Tonk Assembly Seat Result 2023: कांग्रेस के सचिन पायलट आगे या पीछे? जानें लेटेस्ट अपडेट
Tonk Assembly Seat Result 2023: कांग्रेस के सचिन पायलट आगे या पीछे? जानें लेटेस्ट अपडेट
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:35 PM • 19 Jan 2024

    Sachin pilot: रामलला सभी के हैं, बीजेपी ने बिना वजह के राजनीतिकरण किया- पायलट

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर बयान भी दिया. उनका कहना है "मुझे लगता है कि बीजेपी ने बिना किसी कारण के इसका (अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राणप्रतिष्ठा' समारोह) राजनीतिकरण कर दिया है. रामलला सभी के हैं..."
  • 09:11 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: जाट आंदोलन में लाठियां लेकर पहुंचीं महिलाएं

    Rajasthan news: भारतपुर-धौलपुर के जाटों को केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षाण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन में तीसरे दिन महिलाएं लाठियां लेकर पहुंचीं. आंदोलनकर्ताओं ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक शांति पूर्वक आंदोलन चल रहा है. उसके बाद चक्का जाम होगा. यहां क्लिक करके पढ़ें ये पूरा मामला
  • 07:36 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ी कार्रवाई..यूपी एटीएस ने 3 को किया गिरफ्तार

    Rajasthan news: आयोध्या (ayodhya ram mandir inauguration updates) में प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं. आरोपी अपनी गाड़ी में धार्मिक झंडा लगकर अयोध्या की रेकी कर रहे थे. अरोपियों का कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर उर्फ लांडा से था संपर्क. ..हुए कई चौंकाने वाले खुलासे.
  • 07:36 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: आरोपियों को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    Rajasthan news: आरोपी कनाडा में बैठे शख्स के इशारे पर अयोध्या की रेकी कर रहे थे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • ADVERTISEMENT

  • 05:40 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: रजनी पाटिल के बयान पर पायलट ने दिया ये रिएक्शन

    Rajasthan news: राजस्थान में हार का जिम्मेदार कौन? इस सवाल पर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल ने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेस की जिम्मेदार है. इस बयान पर पायलट ने कही ये बात... देखिए पायट के बयान का वो वीडियो
  • 03:46 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: राजीव गांधी युवा मित्रों के चल रहे धरने में पहुंचे पायलट, भजनलाल सरकार को जमकर कोसा

    Rajasthan news: सचिन पायलट शुक्रवार को विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद राजीव गांधी युवा मित्रों के अनिश्चित कालीन धरने में पहुंचे. वहां उन्होंने भजनलाल सरकार को जमकर कोसा.
  • ADVERTISEMENT

  • 03:46 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: पायलट ने राजस्थान की भाजपा सरकार को सुनाई खरी-खरी

    Rajasthan news: सचिन पायलट ने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद करीब 5 हजार नौजवानों को नौकरी से निकालने का काम सरकार ने किया है. बिना कारण बताए और बिना नोटिस दिए जो हजारों नौजवानों के साथ सरकार ने किया है ये राजनीति से प्रेरित है. आप सबकी मांग के साथ हम सब खड़े हैं. युवाओं ने यहां तक कहा कि यदि आपको योजना के नाम से परहेज है उसका नाम बदल दो पर हमारा रोजगार मत छीनो.
  • 03:46 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: पायलट ने भजनलाल सरकार से की ये अपील

    Rajasthan news: सचिन पायलट ने कहा कि ये वही दल है जिसने कहा था कि देश में 2 करोड़ रोजगार हर साल देंगे. अब 10 साल हो गए और 20 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना था. इनकी मंशा साफ है कि नौजवानों को रोजगार देने और बेहतर करने की मंशा नहीं है. पायलट ने अपील करते हुए कहा- सरकार नौजवानों के सेकेंड बैच की इंटर्नशिफ को खत्म न करें. कहीं कानूनी अड़चन है तो हमसे मिलकर बात करें. ये नौकरी छीनने का काम अलोकतांत्रिक और गलत है. उम्मीद करता हूं कि सरकार फिर नौकरी बहाल करेगी इसकी पूरी कोशिश करेंगे.
  • 03:33 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan news: राजस्थान में कांग्रेस कैसे हारी? रजनी पाटिल का ये बयान है चर्चा में

    Rajasthan news: राजस्थान में कांग्रेस कैसे हारी? इसकी वजह कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल ने बता दिया. सोशल मीडिया पर चर्चा इस बात की है कि क्या उन्होंने गहलोत और पायलट के बीच विवाद की तरफ इशारा किया. यहां क्लिक करके सुनिए उनका बयान जो है चर्चा में
  • 01:05 PM • 19 Jan 2024

    Rajasthan assembly Live: करणपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रुपिंदर सिंह कुन्नर ने ली शपथ

    Rajasthan assembly Live: करणपुर विधानसभा में बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए वहां के प्रत्याशी को पहले ही मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया था. हालांकि ये दांव काम न आ सका और कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर जीत गए. शुक्रवार को 16वीं विधानसभा के पहले दिन रुपिंदर सिंह कुन्नर का शपथ ग्रहण हुआ. उनका नाम जैसे ही शपथ ग्रहण के लिए लिया गया पूरा सदन तालियों से गूंज गया. सदन में किसी विधायक ने ये भी कहा कि इनके पिताजी बहुत ताकतवर थे. ये अपने दम पर जीते हैं. फिर सदन में लगे ठहाके.
  • 12:14 PM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेगी सरकार

    16th Rajasthan Assembly Session Live: हमारी सरकार का यह नीतिगत निर्णय है कि वे पहली सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन चुनावी बैतरणी पार करने के उद्देश्य से अपने कार्यकाल के आखिरी समय में बिना प्रावधानों के आनन-फानन में घोषित की गई कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा जरूर की जाएगी.
  • 12:05 PM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: विधायक डॉ ऋतु बनावत आज विधानसभा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर प्लेकार्ड लेकर पहुंची.

    बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ ऋतु बनावत आज विधानसभा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर प्लेकार्ड लेकर पहुंची.
  • 11:56 AM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने पर शहीद स्मारक पहुंचेंगे पायलट

    सचिन पायलट आज दोपहर 1 बजे "राजीव गांधी युवा मित्रों" के धरने पर शहीद स्मारक पहुंचेंगे.
  • 11:50 AM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: सदन की कार्रवाही आधे घंटे के लिए स्थगित

    16th Rajasthan Assembly Session Live: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण पूरा हो गया है. अब सदन की कार्रवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है.
  • 11:36 AM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण पूरा हुआ

    विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण पूरा हुआ
  • 11:15 AM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: चिरंजीवी योजना की समीक्षा करेगी सरकार

    राज्यपाल ने अभिभाषण में बताया कि सरकार चिरंजीवी योजना की समीक्षा करेगी और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेशवासियों की सुरक्षा मुहैया करवाएगी.
  • 11:11 AM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: डोटासरा ने पूछा क्‍या सरकार नवसृजित जिलों के गठन पर पुनर्विचार कर रही है?

    पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने सरकार से कई प्रश्न पूछे हैं. जो निम्न प्रकार है. 1. क्‍या यह सही है कि प्रदेश में विगत सरकार द्वारा नवीन संभाग/ जिले/ तहसील/ उप तहसील/ उपखण्‍ड बनाये गये हैं? यदि हां, तो कब-कब? क्‍या इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी की गयी है? यदि हां, तो विवरण सदन की मेज पर रखें. 2. क्‍या सरकार प्रदेश में नवसृजित संभाग/ जिले/ तहसील/ उप तहसील / उपखण्‍ड इत्‍यादि के लिये भवन निर्माण हेतु बजट उपलब्‍ध करवाने का विचार रखती है? यदि हां, तो कब तक व नहीं, तो क्‍यों? विवरण सदन की मेज पर रखें. 3. क्‍या सरकार नवसृजित/ पुर्नगठित संभाग/ जिले/ तहसील/ उप तहसील/ उपखण्‍ड के गठन पर पुनर्विचार कर रही है? यदि हां, तो किन-किन जिलों/ संभाग पर पुनर्विचार किया जा रहा है? विवरण सदन की मेज पर रखें. 4. क्‍या सरकार प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं आम जनता के हित में और नए संभाग/ जिले/ तहसील/ उप तहसील/ उपखण्‍ड सृजित/ पुर्नगठित करने का विचार रखती है? यदि हां, तो कब तक? विवरण सदन की मेज पर रखें.
  • 10:27 AM • 19 Jan 2024

    Rajasthan News Live: भजनलाल को सीएम बनाए जाने के सवाल पर अमित शाह ने ये क्या जवाब दे दिया, विपक्ष की बोलती बंद?

    Amit Shah Interview: जब से भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं तब से विपक्ष यही कह रहा है कि ये पर्ची वाली सरकार है और ये ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. केवल भजनलाल ही नए नवेले विधायक नहीं है, बल्कि उनके मंत्रीमंडल में भी ऐसे विधायक भी हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं. जिसके बाद लगातार कांग्रेस इस पर भजन सरकार को घेर रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 10:27 AM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

    विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू,विधायक हनुमान बेनीवाल ने आरपीएससी को भंग करने की मांग उठाई. देखें Video...
  • 09:29 AM • 19 Jan 2024

    16th Rajasthan Assembly Session Live: 16th विधानसभा का पहले सत्र की शुरूआत

    16th Rajasthan Assembly Session Live: आज 16th विधानसभा का पहले सत्र की शुरूआत हो रही है. इसकी शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण से होगी. राज्यपाल कलराज मिश्र अभिभाषण के जरिए भजनलाल सरकार का विजन पेश करेंगे. इससे पहले गुरुवार विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में पहली बार सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रतपिक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेता मौजूद रहे. अभिभाषण से पहले सर्वदलीय बैठक की नई परंपरा शुरू की गई है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT