लाइव

Rajasthan News Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कार हादसे में घायल, पत्नी के लिए बुरी खबर!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan News Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कार हादसे में घायल, पत्नी के लिए बुरी खबर!
Rajasthan News Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कार हादसे में घायल, पत्नी के लिए बुरी खबर!
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:55 PM • 30 Jan 2024

    manvendra singh jasol news: कार हादसे की पूरी खबर यहां पढ़ें

  • 07:18 PM • 30 Jan 2024

    manvendra singh jasol news: जैसलमेर-बाड़मेर के पूर्व सांसद की पत्नी की कार हादसे में मौत

    manvendra singh jasol news: जैसलमेर-बाड़मेर के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल की कार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अलवर के पास डिवाइडर से टकरा गई. कार में मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी समेत 3 लोग सवार थे. हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह के निधन की खबर आ रही है. मानवेंद्र सिंह हादसे में घायल हैं. हम बाकी का अपडेट जल्द आपको दे रहे हैं.
  • 07:10 PM • 30 Jan 2024

    Manvendra Singh car collides with the divider: मानवेंद्र सिंह की कार डिवाइडर से टकराई

    Manvendra Singh's car collides with the divider: अलवर से बड़ी खबर... मानवेंद्र सिंह जसोल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई. डिवाइडर से गाड़ी टकराने के कारण हुआ हादसा. गाड़ी में मानवेंद्र सिंह सहित तीन लोग सवार थे. मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह की दुर्घटना में मौत की खबर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं मानवेंद्र सिंह.
  • 05:27 PM • 30 Jan 2024

    madan dilawar says about photo of Saraswati Mata: स्कूलों में मां सरस्वती का चित्र जरूरी

    madan dilawar says about photo of Saraswati Mata: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जिस स्कूल में सरस्वती मां की मूर्ति चित्र या दीवार पर बना हुआ चित्र नहीं होगा तो उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी. स्कूलों में किसी भी सूरत में धर्मांतरण नहीं होगा. यहां क्लिक करके देखें Video यहां क्लिक करके देखें महिला टीचर का वो वीडियो जिसके बाद स्कूल में इस तस्वीर को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया ये आदेश
  • ADVERTISEMENT

  • 04:06 PM • 30 Jan 2024

    education minister Madan Dilawar on Hizab: हिजाब पर शिक्षा मंत्री बदन दिलावर का बड़ा बयान

    education minister Madan Dilawar on Hijab: हिजाब विवाद पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वे हिजाब के विरोध में नहीं है बल्कि स्कूलों और कॉलेज में जो ड्रेस कोड लागू है उसे ही विद्यार्थियों को पहनना पड़ेगा. कोई इस आदेश की अवहेलना नहीं कर सकता क्योंकि सरकार आदेशों की पालना कराना जानती है. यहां क्लिक करके देखिए Video
  • 12:53 PM • 30 Jan 2024

    New District News: राजस्थान में नए जिलों को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा बयान

    New District News: कांग्रेस के समय बनाए गए नए जिलों को लेकर रार अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को भी नए जिलों को लेकर विधायकों ने राजस्व मंत्री से कई सवाल पूछे. राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि जिलों के पुनर्गठन और नए जिले बनाने के लिए गठित की गई उच्चस्तरीय समिति (जिला गठन) को 18 दिसम्बर 2023 को समाप्त किया जा चुका है. आने वाले समय में इस बारे में विचार-विमर्श के लिए नए सिरे से समिति का गठन किया जाएगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
  • ADVERTISEMENT

  • 12:53 PM • 30 Jan 2024

    Govend Singh Dotasra on ERCP: ईआरसीपी पर डोटासरा का बड़ा बयान

    Govend Singh Dotasra on ERCP: ईआरसीपी पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- 'जो पानी हमको 2017 की डीपीआर के मुताबिक पानी मिलना चाहिए था वो अब नहीं मिलेगा. केवल और केवल चूंकि ये वसुंधरा जी बनाई गई परियोजना था. वसुंधरा राजे की और बीजेपी आलाकमान का अनबन होना, गजेंद्र सिंह के साथ सहज भाव का रिश्ता नहीं होना उनके साथ अनबन का कारण बनी. कांग्रेस की सरकार ने ये तय किया कि चाहे योजना बीजेपी की हो पर प्रदेश के हित में काम होना चाहिए. हमने उसी योजना को 2010 की गाइडलाइन के मुताबिक योजना को आगे बढ़ाने का काम किया गया. और देश के पीएम दो बार कहकर चले गए. राष्अ्रीय परियोजना होना एक अलग बात है. जो पानी मिलना चाहिए था वो पानी अब कम मिलेगा. जनसंख्या की गणना 2024 के आधार पर होना चाहिए. ये धरातल पर कब उतरेगी ये कोई अता-पता नहीं है. 10 हजार करोड़ से ज्यादा तो हमारी सरकार ने देकर काम चालू कर दिया था. '
  • 12:41 PM • 30 Jan 2024

    rajasthan hijab controversy: हिजाब विवाद के बाद छात्राओं को कक्षा से बाहर नहीं निकलने दे रहा स्कूल

    rajasthan hijab controversy: बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य के बयान के बाद राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया है. अब जिस स्कूल में विधायक ने बयान दिया था वहां का स्टाफ छात्राओं को कक्षा से बाहर नहीं निकलने दे रहा है. न ही उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति है. यहां तक कि लंच टाइम में भी उन्हें कक्षा से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. कंटेंट: देवांकुर यहां क्लिक कर पढ़ें क्या है पूरा मामला
  • 12:41 PM • 30 Jan 2024

    rajasthan News Live: एनआईए की रडार पर आए रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण

    rajasthan News Live: राजस्थान के मोस्ट वांटेड रोहित गोदारा और गैंगस्टर वीरेंद्र चारण अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिट लिस्ट में आ गए हैं. एनआईए ने दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
  • 12:30 PM • 30 Jan 2024

    rajasthan News Live: गहलोत की फ्री योजनाओं पर आज CM भजनलाल कर सकते हैं बड़ा ऐलान

    rajasthan News Live: गहलोत सरकार की ओपीएस, फ्री बिजली, फ्री राशन, फ्री मोबाइल जैसी योजनाओं पर अभी तक भजनलाल सरकार की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा में पहली बार सरकार की तरफ से जवाब पेश करेंगे. इस दौरान वह पिछली सरकार की फ्री योजनाओं पर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT