लाइव

Rajasthan News Live: जयपुर के एक होटल में घुसा तेंदुआ, जान बचाकर भागे पर्यटक

राजस्थान तक

यहां पढ़िए पल-पल की लाइव अपडेट

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:05 PM • 18 Jan 2024

    jaipur news: जयपुर के एक होटल में घुसा तेंदुआ, कमरे छोड़कर जान बचाकर भागे पर्यटक

    jaipur news: यदि आप पिंक सिटी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां एक हेरिटेज होटल कानोता कैसल में एक कमरे में अचानक तेंदुआ घुस गया. इस जानकारी होटल में फैलते ही वहां रुके पर्यटक होटल छोड़कर भागे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को होटल के कैंपस में कुत्ते काफी भौंक रहे थे. तब एक पर्यटक ने तेंदुए को देखा. तेंदुआ एक कमरे में घुस गया. उसे डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद ट्रंकुलाइज करके वहां से निकाला गया. तब जाकर लोगों की सांसों में सांसें आईं.
  • 06:44 PM • 18 Jan 2024

    Rajasthan news: कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी की दूसरे दिन की बैठक

    Rajasthan news: कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी के दूसरे दिन की बैठक गुरुवार को हुई. इस बैठक में सचिन पायलट के अलावा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद रहे. कांग्रेस ने लोकसभा की लड़ाई में बाजी मारने और बीजेपी मात देने पर चर्चा की. सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने कद्दावरों पर दांव चल सकती है. ऐसे में युवाओं में लोकप्रिय सचिन पायलट को पार्टी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.
  • 04:24 PM • 18 Jan 2024

    Rajasthan news: भजनलाल कैबिनेट ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला किया है...

    Rajasthan news: कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग देते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने युवाओं की मांग को इसलिए वाजिब माना क्योंकि करीब 20-30 फीसदी छात्र ऐसे थे जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टिसिपेट किया था. इस कारण वे पढ़ाई नहीं कर पाए थे. उस दृष्टि से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया है. इसके साथ ही बार-बार ये आया है कि परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए.. उसके लिए हमने ये भी किया है कि UPSC की तर्ज पर अब RPSC का भी परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि अभी तिथि घोषित नहीं हुई है. जल्द ही तिथि भी घोषित हो जाएगी.
  • 03:13 PM • 18 Jan 2024

    Rajasthan news: अन्नपूर्णा रसोई को लेकर भी हुए ये बदलाव

    कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि एक परिवार को सब्सिडी पर हर महीने एक सिलेंडर दिया जाएगा. साथ ही अन्नपूर्णा रसोई में 450 ग्राम भोजन की जगह अब बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है. जिसमें चपाती, दाल, सब्जी और मिलेट्स को भी शामिल किया गया है. पहले थाली 25 रुपए की होती थी, उसे बढ़ाकर 30 रुपए की गई है. लेकिन इसमें 22 रुपए सरकार देगी.
  • ADVERTISEMENT

  • 02:55 PM • 18 Jan 2024

    Rajasthan cabinet meeting: अवैध खनन और ईआरसीपी को लेकर भी हुई चर्चा

    वहीं, अवैध खनन को रोकने के लिए टीम बनाई गई है, ​इसकी निगरानी कलेक्टर करेंगे. साथ ही ईआरसीपी को लेकर भी काम शुरू करने की जानकारी दी गई.
  • 02:48 PM • 18 Jan 2024

    Rajasthan Cabinet: कैबिनेट में इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर

    इसके साथ ही राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला लिया गया है. अपराधियों की संपत्ति को जब्त कर बुलडोजर चलाया जाएगा. राजस्थान में मीसा पेंशन बहाल की जाएगी. इमरजेंसी में जेल गए लोगों के पेंशन सरकार नहीं रोके, इसलिए विधानसभा में बिल भी लाया जाएगा.
  • ADVERTISEMENT

  • 02:34 PM • 18 Jan 2024

    Cabinet meeting: चुनावी साल में गहलोत ने जो भी फैसले किए, उसका कच्चा चिठ्ठा खोलेगी भजनलाल सरकार

    भजनलाल सरकार ने कैबिनेट में अहम फैसला लिया है. पिछली गहलोत सरकार ने आखिरी के 6 महीने में जितने भी फैसले लिए गए, भजनलाल सरकार उनकी जांच करवाएगी. इसे लेकर तीन महीने में रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सीएम फैसला लेंगे. साथ ही बीजेपी के चुनावी संकल्प पत्र को नितिगत दास्तावेज का दर्जा दिया गया.
  • 02:21 PM • 18 Jan 2024

    RAS Mains exam: RAS Mains की एग्जाम तारीख आगे बढ़ी

    भजनलाल कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला हुआ. RAS मैन्स एग्जाम की तारीख बढ़ाने को लेकर मुहर लगी है. अब जल्द ही RPSC नई तारीख तय करेगा.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT