लाइव

Rajasthan News Live: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आखिर क्यों कहा कि यहां के हालात भी इजरायल जैसे?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:16 PM • 09 Feb 2024

    Kirori lal meena: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आखिर क्यों कहा कि यहां के हालात भी इजरायल जैसे?

    प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अलवर के थानागाजी पहुंचे. वो यहां कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि यह मामला सरिस्का को बचाने के लिए किए गए विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है. जब उन्होंने सरिस्का मार्ग के मुद्दे को लेकर वो जयपुर कूच किया था. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के हालात इजराइल जैसे हैं. जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
  • 05:02 PM • 09 Feb 2024

    jaipur blast case: एक आरोपी सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई जमानत याचिका, हुई खारिज

    jaipur bomb blast case: एक आरोपी मोहम्मद सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी. उसमें जो तर्क था उसपर कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर
  • 04:16 PM • 09 Feb 2024

    Hanuman beniwal: हनुमान बेनीवाल ने बजट को दिया रिएक्शन

    राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के पहले अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वेट घटाने, किसान कर्ज माफी और राज्य राजमार्गों को टोल फ्री करने जैसी उम्मीदों पर सरकार ने पानी फेर दिया. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता ने जिस अपेक्षा के साथ सरकार को चुना. सरकार ने बजट में यह दर्शा दिया कि वो आम आदमी, गरीब और किसान के कल्याण को लेकर सकारात्मक नही है.
  • 03:29 PM • 09 Feb 2024

    Gangapur city: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी है महिला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    गंगापुर सिटी के गुडला पंचायत में रामनगर की बैरवा ढाणी में महिला के बोरवेल में गिरने के मामले में बड़ी अपडेट है. महिला को 65 घंटे बाद भी महिला को बोरवेल से नहीं निकाला जा सका है. करीब 48 घंटो से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना के आज तीसरे दिन घटना स्थल पर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी पहुंचीं. बता दें कि मंगलवार रात करीब 8 बजे 25 वर्षीय मोना बैरवा बोरवेल में गिरी थी. पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें.
  • ADVERTISEMENT

  • 10:09 AM • 09 Feb 2024

    चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने पर डॉ सुभाष गर्ग ने किया ट्वीट

    rajasthantak
  • 10:09 AM • 09 Feb 2024

    Mood of the nation: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खुलेगा खाता? राजस्थान को लेकर सामने आया ये सर्वे

    अगले कुछ महीनों में आम चुनाव को लेकर मतदान होगा. लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर एक बार फिर दमदार वापसी के दावे कह रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन को उम्मीद है कि यह प्रयोग मोदी को सत्ता से बाहर करने में कामयाब होगा. इसी बीच एक सर्वे सामने आया है, जिसने इंडिया गठबंधन के लिए चिंता बढ़ा दी है. इंडिया टुडे ने ‘देश का मिज़ाज’ यानी मूड ऑफ नेशन सर्वे में इसे लेकर कई सवाल पूछे गए. जिसमें राजस्थान की सभी 25 सीटों को लेकर भी आंकड़ें सामने आए हैं. जानिए राजस्थान में सीटों के आंकलन को लेकर क्या कहता है सर्वे?
  • ADVERTISEMENT

  • 08:30 AM • 09 Feb 2024

    Rajasthan News Live: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा दो दिन रहेंगे सीकर जिले के दौरे पर

    Rajasthan News Live: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा दो दिन रहेंगे सीकर जिले के दौरे पर. दो दिन सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के लालसी गांव में रहेंगे बेरवा. विभिन्न समाज के लोगों से संवाद करेंगे. गांव चलो अभियान में भी करेंगे शिरकत. अपर जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने दी जानकारी
  • 08:30 AM • 09 Feb 2024

    Rajasthan News Live: शिक्षा विभाग में नहीं होंगे तबादले

    Rajasthan News Live: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि शिक्षा विभाग में अभी तबादले नही होंगे. मंत्री ने कहा अभी निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है, इसलिए तबादले करना संभव नहीं है, तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नही किए जायेगे. परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा.
  • 08:30 AM • 09 Feb 2024

    Rajasthan News Live: जाट लैंड में सीएम भजनलाल का दूसरा दौरा

    Rajasthan News Live: जाट लैंड में सीएम का दूसरा दौरा, 24 घंटे नागौर में रहेंगे सीएम भजनलाल. सीएम बनने के दूसरी बार नागौर जिला का दौरा.
  • 08:30 AM • 09 Feb 2024

    Rajasthan News Live: 70 हजार पदों में होगी भर्ती

    Rajasthan News Live: दीया कुमारी ने इस 70 हजार पदों में भर्ती करने की घोषणा की है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT