लाइव

Rajasthan News Live: 5 बार के MLA अमीन खान ने बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन! बोले- 3 जातियां ही कांग्रेस को बचा सकती हैं

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan News Live: 5 बार के MLA अमीन खान ने बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन! बोले- 3 जातियां ही कांग्रेस को बचा सकती हैं
Rajasthan News Live: 5 बार के MLA अमीन खान ने बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन! बोले- 3 जातियां ही कांग्रेस को बचा सकती हैं
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:08 PM • 04 Feb 2024

    rajasthantak

    rajasthantak
  • 09:49 PM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने करवाई कोरोना पीड़ित परिवार की मदद

    Rajasthan News Live: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने करवाई कोरोना पीड़ित परिवार की मदद. एक ही परिवार के छः सदस्यों का हुआ था निधन,बैंक कर रहा था मकान नीलाम. शिक्षा मंत्री दिलावर ने बैंक का लॉन चुकाने के लिए कोटा स्टोन एसोसिएशन की ओर से 6 लाख रुपए का सौपा चैक
  • 08:21 PM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: पूर्व मंत्री और 5 बार के MLA अमीन खान बोले- जाट, मेघवाल, मुसलमान ही कांग्रेस को बचा सकते हैं

    Rajasthan News Live: कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं 5 बार के विधायक अमीन खान ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बयान देकर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है. उन्होंने बाड़मेर में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता जनसंवाद में बोलते हुए कहा कि सिर्फ तीन जातियां ही कांग्रेस को बचा सकती हैं. वो है जाट, मेघवाल और मुसलमान. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 06:39 PM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान, बोले- गहलोत राज में मेरा भी नहीं होता था काम

    Rajasthan News Live: पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने अशोक गहलोत के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि "मैं पद पर था आपको पता है. लेकिन, मैं कोई काम नहीं करवा पाया. आखिरकार मैंने गोविंद सिंह डोटासरा को 3 जीएसएस के लिए कहा तब मेरे इलाके के तीन जीएसएस स्वीकृत हुए. हेमाराम चौधरी ने कहा कि मैं पद पर रहते हुए कुछ कर नहीं पा रहा था इसलिए ही मैंने इस्तीफा देना उचित समझा." यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • ADVERTISEMENT

  • 03:00 PM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: पूर्व CM अशोक गहलोत की तबीयत को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

    Rajasthan News Live: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा ने 'राजस्थान तक' से खास बातचीत में बताया कि पूर्व सीएम की तबीयत अब कैसी है? यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 02:01 PM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: हिजाब पर बैन लगाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे मुस्लिम बाप-बेटी

    Rajasthan News Live: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के बाद राजस्थान में हिजाब को लेकर सड़क से लेकर सदन तक बवाल मचा हुआ है. इसके बाद हिजाब पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है. अब मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली गुजरात की तंजिम मेरानी इस मुद्दे को लेकर जयपुर में अपने पिता के साथ अनशन पर बैठी है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • ADVERTISEMENT

  • 12:01 PM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: स्कूल के शौचालय से आ रही बदबू देख भड़क गए शिक्षा मंत्री दिलावर

    Rajasthan News Live: राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के भदवासिया स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री स्कूल में आ रही बदबू से नाराज हुए और शौचालय देखने के लिए चल पड़े. शौचालय की व्यवस्था देखकर उन्होंने कहा कि लगता है यहां एक साल से पानी तक नहीं डाला गया, बहरहाल अपने निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री खासे नाराज नजर आए और यह तक कहते हुए दिखे कि यहां के अधिकारी अधिकारी रहने लायक नहीं है, फिर आनन फानन में शिक्षा मंत्री ने स्कूल की प्रिंसिपल अरुणा पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी इंसाफ जई, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर के सज्जाद हुसैन को एपीओ कर दिया.
  • 11:38 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: गहलोत बीमार हुए तो उनके EX-OSD ने कहा- अब युवाओं को दें अपना आशीर्वाद

    rajasthantak
  • 10:42 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: सीकर में मिट्टी का खदान गिरने से दबे तीन मजदूर

    Rajasthan News Live: सीकर मिट्टी का खदान गिरने से दबे तीन मजदूर, मनरेगा में कर रहे थे कार्य मजदूर. मिट्टी के नीचे दबे मजदूरों को अन्य मजदूरों की सहायता से निकाला गया बाहर. घायल हुई तीन महिलाओं को पहुंचाया खंडेला अस्पताल में. फूली देवी महिला मजदूर की हुई मौत. खंडेला अस्पताल में घायलों का चल रहा है इलाज. मनरेगा का कार्य चल रहा था गोकुल का बास ग्राम पंचायत के फतेहपुरा भोमियांन में
  • 10:18 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने उठाया यह कदम

    Rajasthan News Live: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण कर रबी 2023-24 की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कृषि मंत्री ने कहा कि कृषकों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नही मिलने से खराबा होने पर फसल की जानकारी एवम किसानों को बीमा के प्रति जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण 2 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो किसान इन शिविरों में पॉलिसी प्राप्त करने से वंचित रह जाते है, वे अपनी फसल बीमा पॉलिसी संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त कर सकेगें. डॉ. मीणा ने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि, चक्रवात और चक्रवाती वर्षा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलना पड़ता है. इन आपदाओं से कृषकों को राहत प्रदान करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान साबित हो रही है. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निरन्तर प्रचार-प्रसार और किसानों को समय पर बीमा क्लेम का भुगतान मिल जाने से इस योजना की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को इन विकट परिस्थितियों में नुकसान होने पर सरकार द्वारा सहायता मिलने से आर्थिक मजबूती मिलती है. जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से कर पाते है. पॉलिसी वितरण के दौरान किसान पाठशाला के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा. बीमा कंपनियों द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लगभग 27.84 लाख कृषकों को लगभग 1.59 करोड़ पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा.
  • 10:16 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: दोनों उपमुख्यमंत्री के अधिकारियों के ट्रांसफर पर संयम लोढ़ा ने ली चुटकी, बोले- दिल्ली से पर्ची मंगवाओ, फिर लगाओ

    Rajasthan News Live:
  • 10:16 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: बीमार हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, बोले- कोविड और स्वाइन फ्लू हुआ

    rajasthantak
  • 10:11 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: 15 फरवरी को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे शिक्षामंत्री मदन दिलावर 1

    जोधपुर में शिक्षामंत्री मदन दिलावार ने कहा कि 15 फरवरी को प्रदेश में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा. इस दिन होने वाले सूर्य नमस्कार की संख्या से विश्व रिकार्ड बनाएंगे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 10:11 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: मद्रास आईआईटी के इंजीनियर करेंगे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे की जांच

    Rajasthan News Live: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर हुआ था हादसा. अब एनएचएआई की तरफ से मद्रास आईआईटी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. लगातार हो रहे सड़क हादसे के बाद उठ रहे हैं कई तरह के सवाल. आखिर कैसे हुआ सड़क हादसा.अभी तक बनी हुई है पहेली.
  • 10:11 AM • 03 Feb 2024

    Rajasthan News Live: सचिन पायलट ने CM भजन लाल को लिखा पत्र, कर डाली ये डिमांड

    Rajasthan News Live:
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT