लाइव

Rajasthan news Live: शिक्षामंत्री दिलावर का बड़ा बयान- वेलेंटाइन डे पर फूहड़ता नहीं बल्कि ये होगा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan news Live: शिक्षामंत्री दिलावर का बड़ा बयान- वेलेंटाइन डे पर फूहड़ता नहीं बल्कि ये होगा
Rajasthan news Live: शिक्षामंत्री दिलावर का बड़ा बयान- वेलेंटाइन डे पर फूहड़ता नहीं बल्कि ये होगा
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:34 PM • 01 Feb 2024

    Education Minister on valentine day: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने वेलेंटाइन डे को इस रूप में मनाने का किया ऐलान

    Education Minister on valentine day: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि वेलेंटाइन डे को अब मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उनका कहना है कि इस बार तो इसकी तैयारी के लिए समय नहीं बचा है पर अगली बार से ये प्रॉपर होगा. दिलावर ने कहा कि वेलेंटाइन डे पर केवल फूहड़ता होती है.
  • 04:05 PM • 01 Feb 2024

    manvendra singh jasol accident news: मानवेंद्र सिंह को जैसे ही होश आया तो सबसे पहले उन्होंने अपने डॉगी का किया जिक्र

    manvendra singh jasol accident news: बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह को जैसे ही होश आया उन्होंने सबसे पहले अपने डॉगी का हाल जाना. इधर गुरुवार को उनकी हादसे में जान गवां चुकी उनकी पत्नी चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. / यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर/a>
  • 12:53 PM • 01 Feb 2024

    new flight from jaipur to ayodhya: 1 फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू

    new flight from jaipur to ayodhya: अब जयपुर से विमान के जरिए सीधे अयोध्या पहुंचा जा सकता है. 1 फरवरी यानी गुरुवार से जयपुर से फ्लाइट नंबर SG-3421 सुबह साढ़े 7 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो गई. ये अयोध्या सुबह सवा नौ बजे पहुंचेगी. इसके बाद वहां से दोपहर 3:45 पर चलेगी और जयपुर शाम साढ़े 5 बजे पहुंचेगी. यानी एक दिन में ही अयोध्या जाकर भगवान राम का दर्शन किया जा सकता है.
  • ADVERTISEMENT

  • 11:16 AM • 01 Feb 2024

    Madan dilawar on mughal king Akbar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अकबर को लेकर दिया बड़ा बयान!

    Madan dilawar on mughal king Akbar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अकबर को महान बताने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अकबर ने मीना बाजार लगाकर मां और बहनों को उठाने का काम किया. अकबर महान नहीं बलात्कारी था, जानबूझकर महापुरुषों को नीचा दिखाने वाले अंश हटेंगे. आखिर वह कैसे महान हो सकता है? दिलावर ने कहा कि स्कूलों की कुछ किताबों में चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह को आतंकवादी बताने की भी जानकारी है. देशभक्तों को आतंकवादी बताकर पढ़ाया जाएगा तो हमारे बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. इस तरह का कोई अंश हुआ तो उसमें बदलाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में जो ड्रेस है उसे ही पहनकर आना होगा. यदि छूट दी गई तो टीचर्स पर भी कार्रवाई होगी.
  • 10:39 AM • 01 Feb 2024

    Manvendra singh: मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे ने सबसे पहले डॉगी को किया याद, सड़क हादसे में डॉगी भी हुआ था घायल

    मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का जब एक्सीडेंट हुआ तो उस समय गाड़ी में मानवेंद्र सिंह, उनके बेटे, ड्राइवर व पत्नी के अलावा उनका डॉगी भी मौजूद था. इस हादसे में डॉगी के भी चोट आई. उसका इलाज चल रहा है और अभी वो पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के आवास पर अलवर में मौजूद है. मानवेन्द्र सिंह और उनके बेटे ने सबसे पहले डॉगी को याद किया और उसको डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा. इनपुट- हिमांशु शर्मा
  • ADVERTISEMENT

  • 10:12 AM • 01 Feb 2024

    Govind singh dotasara: डोटासरा ने राठौड़ से पूछा कि कौन-सी चक्की का आटा खाया!

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ अक्सर एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं. डोटासरा ने एक बार फिर राठौड़ पर करारा व्यंग्य किया. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्रीजी पूछ रहे थे कौन-सी चक्की का आटा खाते हैं जो 4-4 आरएएस बन गए? तारानगर से लड़ने वाले नेताजी (राजेंद्र राठौड़) से पूछ लीजिए कौन-सी चक्की का आटा खाया. वे ही पूछते थे कौन-सी चक्की का आटा खाया है, अब उनसे पूछ लीजिए.
  • 10:02 AM • 01 Feb 2024

    Rajasthan news: गहलोत ने डोनेट की 6 लाख से ज्यादा राशि

    कांग्रेस पार्टी के शुरू किए डोनेट फॉर न्याय अभियान के तहत पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 6 लाख 70 हजार रुपए की सहयोग राशि दी. साथ ही लोगों से सहयोग देने की अपील भी की.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT