Rajasthan News: 50 जिलों वाला राजस्थान, यहां देखें संभाग, जिले-तहसीलों की लिस्ट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan 19 New District: राजस्थान (rajasthan news) का भूगोल वहीं का वहीं है पर गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जिलों का भूगोल जरूर बदल गया है. अब प्रदेश में 33 नहीं बल्कि 50 जिले (new district of rajasthan) हो गए हैं. वहीं संभागों (new divisions of rajasthan) की संख्या भी 7 से बढ़कर 10 हो गए हैं. 19 नए जिलों के बनने के बाद जिलों और संभागों का ये गणित बदल गया है.

अब सवाल ये उठता है कि 19 जिले नए बने और 33 पहले से थे तो कुल 50 ही जिले क्यों हुए? दरअसल जिलों की घोषणा के समय जयपुर जिला की जगह जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण और जोधपुर जिला की जगह जोधपुर उत्तर व जोधपुर दक्षिण बनाने की घोषणा की गई थी. इस घोषणा का विरोध होने लगा. इस विरोध से बचने के लिए जयपुर और जोधपुर जिले को रहने दिया गया.

जयपुर और जोधपुर से कुछ हिस्से काटकर जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण जिला बना दिया गया. अब नए 19 जिलों की लिस्ट में भौगोलिक क्षेत्र सिमटने के साथ जयपुर और जयपुर ग्रामीण, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण को शामिल किया गया. चूंकि 33 जिलों की लिस्ट में पहले से ही जयपुर और जोधपुर शामिल थे. इसलिए इनकी संख्या 50 ही हुई.

तब…33 जिले और 7 संभाग थे

जयपुर- जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुझुनूं

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर

भरतपुर- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर

ADVERTISEMENT

अजमेर- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक नागौर

ADVERTISEMENT

कोटा- कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़

बीकानेर- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू

उदयपुर- उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़.

Rajasthan 19 New District: अब 33 नहीं 50 जिले, 7 नहीं 10 संभाग, यहां जानें पूरी डिटेल

अब…50 जिले और 10 संभाग हैं

जयपुर- जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, दौसा, अलवर.

कोटा-कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़

सीकर-सीकर, झुझुनूं, नीम का थाना, चूरू.

जोधपुर- जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा.

बीकानेर-बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़.

पाली-पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही

अजमेर-अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा.

उदयपुर-उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूंबर.

भरतपुर-भरतपुर, धौलपुर, करौली, गंगानगर सिटी, डीग और सवाई माधोपुर.

बांसवाड़ा-बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़.

नए 19 जिलों की तहसीलों की पूरी डिटेल

1- अनूपगढ़- अनूपगढ़, रायसिंह नगर, श्रीविजय नगर, घड़साना, छत्तरगढ़, खजूवाला.

2- बालोतरा- पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बायतु, गिड़ा, सिड़धरी.

3- ब्यावर- ब्यावर, टाटगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा, विजयनगर, बदनोर.

4- डीग- डीग, जनूथर, कुम्हेर, रारह, नगर, सीकरी, कामा, जुरहरा, पहाड़ी.

5- डीडवाना-कुचामन- डीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नावां, कुचामन सिटी.

6- दूदू- मौजमाबाद, दूदू, फागी.

7- गंगापुर सिटी- गंगापुर सिटी, तलावड़ा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम, नादोती.

8- जयपुर- जयपुर तहसील का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) एवं नगर निगम जयपुर (ग्रेटर)
के तहत आने वाला समस्त भाग, तहसील कालवाड़ का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के तहत आने वाला समस्त भाग, तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के तहत आने वाला समस्त भाग, तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के तहत आने वाला समस्त
भाग.

9- जयपुर ग्रामीण- तहसील जयपुर का नगर निगम जयपुर (हेरिटेज एवं ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग, तहसील कालवाड़ का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग, तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग, तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग, जालसू, बस्सी, तूंगा, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ़, आंधी, चौमूं, फुलेरा-सांभरलेक, माधोराजपुर, रामपुरा डाबड़ी, किशनपोल रेनवाल, जोबनेर, शाहपुरा.

10- केकड़ी- केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़, टांटोटी, टोडारायसिंह.

11- जोधपुर- जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग, जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग.

12- जोधपुर ग्रामीण- तहसील जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग, तहसील जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग, कुडी भक्तासनी, लूणी, डंवर, बिलाड़ा, भोपालगढ़, पीपाड़सिटी, ओसियां, तवरी, बावड़ी, शेरगढ़, बालेसर, शेखला, चामू.

13- कोटपूतली-बहरोड़- बहरोड़, बानसूर, नीमराना, माढण, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा.

14- खैरथल-तिजारा- तिजारा, किशनगढ़बास, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, टपूकड़ा, मुंडावर.

15- नीम का थाना- नाम का थाना, पाटन, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी, खेतड़ी.

16- फलौदी, लोहावट, आऊ, देचू, सेतरावा, बाप, घंटियाली, बापिणी.

17- सलूंबर- सराड़ा, सेमारी, लसाड़िया, सलूंबर, झल्लारा.

18- सांचौर, बागौर, चितलवाना, रानीवाड़ा.

19- शाहपुरा- शाहपरा, जहाजपुर, काछोला. फूलियाकलां, बनेड़ा, कोटड़ी.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan में लोकसभा चुनाव यदि आज हुए तो BJP हार जाएगी ये 4 सीटें! हैरान कर देंगे सर्वे के नतीजे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT