Rajasthan: राजस्थान में नहीं होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री ने ऑफिस के बाहर लगाया पोस्टर

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान में नहीं होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री ने ऑफिस के बाहर लगाया पोस्टर
Rajasthan: राजस्थान में नहीं होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री ने ऑफिस के बाहर लगाया पोस्टर
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान में लंबे समय से शिक्षक ट्रांसफर की मांग कर रहे है पर अब और इंतजार करना होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में अपने ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाकर बताया कि परीक्षाओं के कारण शिक्षा विभाग में फिलहाल ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे. तबादले नहीं होने का कारण मंत्री ने बताया कि अभी बच्चों के बोर्ड के एग्जाम निकट है बोर्ड की परीक्षा होनी है, इसलिए तबादले करना संभव नहीं. शिक्षकों के तबादलों से स्कूली छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्रहित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे और बोर्ड एग्जाम के बाद विचार किया जाएगा. राजस्थान में मार्च में 10वीं और 12वीं के बच्चों के बोर्ड के एग्जाम होने हैं, हालांकि अभी टाइम टेबल घोषित नहीं हुआ है.

दरअसल, राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए भजनलाल सरकार ने 10 से 20 फरवरी तक 10 दिन तबादलों से बैन हटाने का फैसला किया था लेकिन अब शिक्षा मंत्री के फैसले के बाद ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे.

389 दिन बाद तबादलों से रोक हटी 

आपको बता दें राजस्थान में 389 दिन बाद तबादलों से रोक हटा दी गई है. सरकार ने 10 फरवरी से 20 फरवरी तक तबादले खोलने के आदेश दिए हैं. गहलोत सरकार ने 15 जनवरी 2023 से सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा दिया था, हालांकि शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा बोर्ड परीक्षाओं के कारण शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे उन्होंने ऑफिस के बाहर नोटिस चस्पा कराया है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT