Rajasthan Weather: प्रदेश में कोहरा छाने के साथ बढ़ेगी सर्दी, New Year पर घिरेंगे बादल

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather: प्रदेश में कोहरा छाने के साथ बढ़ेगी सर्दी, New Year पर घिरेंगे बादल
Rajasthan Weather: प्रदेश में कोहरा छाने के साथ बढ़ेगी सर्दी, New Year पर घिरेंगे बादल
social share
google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान (rajasthan news) में अधिकांश जिलों में सोमवार को तड़के कोहरा छाया रहा. यही हाल रविवार को भी देखा गया. कोहरे की चादर से विजिबिलिटी काफी कम रही जिससे गाड़ियों को सड़कों पर फॉग लैंप जलाकर चलना पड़ा. जगह-जगह लोग सर्द कापड़ों के बीच अलाव तापते नजर आए. सड़कों की बजाय लोग घरों में दुबके रहे.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं आति घना कोहरा दर्ज किया गया है. राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में आगामी दो दिनों तक कहीं-कहीं घना कोहरा छाने और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने का अनुमान है.

नए साल पर मौसम लेगा करवट

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 31 दिसंबर से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. ऐसे में इस दिन के बाद आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. गौरतलब है कि एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई थी. वहीं न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी भी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: ये है पैसे वाला पेड़! जानें कैसे होती है इसकी खेती जिससे लखपति बन जाएंगे किसान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT