Rajasthan Weather: 26 जनवरी से कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, शेखावटी में शीतलहर का अलर्ट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather: 26 जनवरी से कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, शेखावटी में शीतलहर का अलर्ट
Rajasthan Weather: 26 जनवरी से कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, शेखावटी में शीतलहर का अलर्ट
social share
google news

Rajasthan Weather alert: राजस्थान (rajasthan news) में कड़ाके की ठंड बदस्तूर जारी है. पिछले 24 घंटो में राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं बहुत ज्यादा घना कोहरा और कंपकपाती ठंड ने बेहाल किया. शेखावटी क्षेत्र के काफी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप देखा गया. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान अलवर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के जयपुर (Jaipur news) केंद्र के मुताबिक अगले एक हफ्ते की मौसम शुष्क रहेगा. यानी राजस्थान के किसी भी हिस्से में बादल घिरने या बारिश होने की संभावना नहीं है. अगले 3-4 दिन तक सर्दी से भी कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है.

26 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होगा और तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी होगी. यानी फरवरी के पहले सप्ताह से सर्दी से राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक शेखावटी इलाके में अलगे 3 दिनों तक अधिकांश हिस्सों में शीतलहर बदस्तूर जारी रहेगी.

पिछले 24 घंटे का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक सबसे कम तापमान (न्यूनतम) अलवर में 2.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान (न्यूनतम) अजमेर और बाड़मेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जयपुर में 5.4, सीकर में 8.0, कोटा में 8.4, पाली में 10, जैसलमेर में 7 और जोधपुर में 7.4, बीकानेर में 8.4,चूरू में 4.2, धौलपुर में 8.4, सिरोही में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यानी सबसे सर्द रात अलवर की और दूसरे जिलों के मुकाबले कम सर्द रात अजमेर और बाड़मेर की रही.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें:

स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर…रणथंभौर नेशनल पार्क दे रहा ये शानदार गिफ्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT