Rajasthan Weather Today: राजस्थान में गिरने लगा पारा, ठंड के साथ धुंध बढ़ी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में गिरने लगा पारा, ठंड के साथ धुंध बढ़ी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में गिरने लगा पारा, ठंड के साथ धुंध बढ़ी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
social share
google news

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में दिवाली के बाद ठंड (Cold in Rajasthan) का असर बढ़ गया है. मौसम (Meteorological Department) ने अब करवट ले ली है. जहां दिवाली से पहले मौसम सामान्य था लेकिन अब तापमान में गिरावट के चलते मौसम ठंडा ((Winter in Rajasthan) ) हो गया है. ऐसे में अब दिवाली के बाद ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखी गई है, जिसका असर अब लोग महसूस करने लगे हैं.

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर निचले इलाकों पर भी दिखने लगा है. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं ने मौसम पूरी तरह से बदल दिया है. जिससे रात के साथ-साथ दिन में ठंड का प्रभाव दिखने लगा है. राजधानी जयपुर में शाम होते-होते धुंध भी होने लगी है.

मौसम विभाग का ताजा अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा. वहीं रात के पारे में कोई खासा बदलाव नहीं होने की संभावना है. नवंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम चेंज होने की संभावना है. वहीं कमजोर तंत्र के चलते कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.सर्दी से बचने के लिए अब लोग गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं. बुधवार को प्रदेश में चूरू में अधिकतम तापमान 26 डिग्री ही रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. मौसम में नमी के चलते बाहर ओंस भी जमने लगी है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT