Rajasthan Weather update: जयपुर, टोंक के लिए IMD का RED अलर्ट! करौली में बारिश ने मचाई तबाही
Rajasthan weather today: मौसम विभाग ने रविवार सुबह करौली जिले के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया था. इधर खबर लिखे जाने तक लेटेस्ट अपडेट के तहत मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, भरतपुर और करौली जिलों के जिए रेड अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान (rajasthan weather today) में एक बार फिर मानसून की बारिश (heavy rain alert) कई जिलों में कहर बरपा रही है. मौसम विभाग में रविवार 11 अगस्त को कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. पहली बार ऐसा हुआ जब कई जिलों के लिए मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के तात्कालिक अपडेट के तहत जयपुर में रेड अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे तक 57 मिमी बारिश हो चुकी थी.
मौसम विभाग के तात्कालिक चेतावनी के मुताबिक सवाई माधोपुर (rain alert for sawai madhopur), हनुमानगढ़, बीकानेर (bikaner weather alert) और टोंक जिलों में कुछ स्थानों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रविवार सुबह करौली जिले के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया था. इधर खबर लिखे जाने तक लेटेस्ट अपडेट के तहत मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, भरतपुर और करौली जिलों के जिए रेड अलर्ट जारी किया है.
करौली में ऐसे हैं हालात
राजस्थान के करौली जिले में हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. करौली और हिंडौन सिटी में बाढ़ के हालात हैं. सबसे अधिक करौली के हालात खराब हो गए हैं. यहां 10 फीट तक पानी में घर डूबे हुए हैं. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चला कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. पिछले 36 घंटे से लोग घरों में कैद हैं. कई क्षेत्रों में पानी की भराव क्षमता अधिक होने से लोग खासे परेशान हैं. करौली में बिजली गुल हो गई है. पावर हाउस में पानी भर गया है. काफी तेजी से पावर हाउस में होकर पानी पांचना बांध की तरफ निकल रहा है. पांचना बांध के गेट गंभीर नदी में खोलकर 35000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.
36 घंटे से बरसाती पानी से घिरा है शहर
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने माना है कि करौली की हालत खराब है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में करौली पावर हाउस मेला गेट के पास स्थित तीन दरवाजा तालाब टूटने से बाढ़ के हालात बने थे. फिर वही तालाब टूटने की कगार पर है, जिसके कारण पिछले 36 घंटे से करौली बासी पानी के आगोश में समाए हुए है. हालांकि पानी तेज गति से बांध से निकाला जा रहा है.
ADVERTISEMENT
कई तलाब टूटे
भारी बरसात के चलते ही करौली में रणगवा तालाब की पाल पर पानी आ गया. वहीं छोटे-छोटे तालाब लगभग छलक उठे हैं. कई तालाब तो टूट गए हैं. मामचारी और निंदर बांध पर चादर चल रही है, जिससे लोग पिकनिक मनाने के लिए घूमने के लिए पानी वाले स्थान पर परिवार सहित पहुंच रहे हैं. सभी पिकनिक स्पॉट पर जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति ने भारी पुलिस जाब्ता नियुक्त किया है जिससे कि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो सके.
यह भी पढ़ें:
जयपुर, कोटा और भरतपुर में मानसून सक्रिय, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की भारी बारिश की चेतावनी
ADVERTISEMENT