Sikar: 12वीं आर्ट्स में विदुषी ने टॉप किया राजस्थान, 1 साल से पिता से भी नहीं मिली, बनना चाहती हैं जज

सुनील जोशी

ADVERTISEMENT

Sikar: 12वीं आर्ट्स में विदुषी ने टॉप किया राजस्थान, 1 साल से पिता से भी नहीं मिली, बनना चाहती हैं जज
Sikar: 12वीं आर्ट्स में विदुषी ने टॉप किया राजस्थान, 1 साल से पिता से भी नहीं मिली, बनना चाहती हैं जज
social share
google news

Sikar: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. हर परिणाम की तरह इस बार भी सीकर जिला टॉपर सिटी में रहा है. यहां की रहने वाली छात्रा विदुषी शेखावत ने पूरे राजस्थान में टॉप किया है. जिसने इस बार परीक्षा में 99.20% अंक प्राप्त किए हैं.

विदुषी शेखावत सीकर जिले के दूजोद इलाके की रहने वाली है. जो सीकर की ही स्कूल की छात्रा है. रिजल्ट आने के बाद संस्थान में पूरे दिन जश्न का माहौल है. लोग मुंह मीठा करा कर बधाई दे रहे हैं.

1 साल से पिता से नहीं मिली

गौरतलब है कि विदुषी के पिता मध्यप्रदेश में होटल में काम करते हैं. पिछले 1 साल से वह अपने पिता से नहीं मिली है. इसके अलावा घर में ज्यादातर समय पढ़ती ही रहती है. घरवालों ने भी उसका सपोर्ट करने के लिए टीवी को पैक कर के रख दिया, जिससे कि विदुषी डिस्टर्ब नहीं हो.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

साइंस के बाद आर्ट्स में भी सीकर जिला टॉप पर

आपको बता दें कि इससे पहले साइंस स्ट्रीम की रिजल्ट में सीकर जिले के ही रहने वाले आकाश चौधरी ने राजस्थान को टॉप किया था. ऐसे में अभी साफ है कि एजुकेशन सिटी के नाम से राजस्थान में पहचान रखने वाला सीकर साइंस के अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में भी नई सफलताएं छू रहा है.

विदुषी जज बनकर करना चाहती है सेवा

विदुषी शेखावत ने बताया कि उसकी सफलता के लिए वह अपना श्रेय परिवार और संस्थान को देती है। इसके अलावा उनके भाई रविंद्र शेखावत ने उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया. विदुषी ने बताया कि उसने रोजाना नियमित रूप से पढ़ाई की. इसके अलावा फोन को केवल इतना ही यूज़ करती जितना वह काम आ सके और आगे जाकर आरजेएस बनना चाहती हैं और जज बनकर सेवा करना चाहती हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT