सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने किया शिक्षक भर्ती का पेपर लीक, जालौर का है मास्टरमाइंड

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Senior Teacher Exam-2022 Paper Leak: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में राज्य सरकार बुरी तरह घिर चुकी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जालौर के सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल भूपी सरन की गिरफ्तारी हुई है.

जानकारी के मुताबिक सरन ने जयपुर के भूपी विश्नोई और सुरेश ढाका से अखबार खरीदा था. वहीं, इस मामले में कई अन्य लोगों को भी धर दबोचा है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि शनिवार सुबह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर था. जिसके लीक होने के बाद आरपीएससी ने परीक्षा निरस्त कर दी. दरअसल, उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने एक बस को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा था. इस दौरान बस में करीब 37 अभ्यर्थी मौजूद थे. साथ ही 7 पेपर सॉल्व करने वाले एक्सपर्ट भी बस में थे. उनके पास मिला पेपर का कंटेंट एग्जाम पेपर से हूबहू मिल रहा था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शिक्षक भर्ती पेपर लीक के बाद जगह-जगह अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT