लाइव

Rajasthan Vidhansabha Live Updates: राजस्थान में स्टेट हाईवे होंगे टोल मुक्त? आ गई बड़ी अपडेट!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:55 PM • 24 Jan 2024

    Chandrabhan singh Akya: आक्या ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को पट्टे देने पर उठाए सवाल

    निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस राज के दौरान बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को जमीन के पट्टे देने पर सवाल उठाए. उन्होंने कांग्रेस राज में चहेतों और अपनी विचारधारा वालों को पट्टे देने के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि कांग्रेस राज में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को भी पट्टे दिए गए. चित्तौड़गढ़ में कई बांग्लादेशी और रोहिंग्या बस गए हैं.
  • 05:58 PM • 24 Jan 2024

    UDH Minister: यूडीएच मंत्री बोले- विचारधारा से नहीं, पात्रlता से मिलेगा मकान और प्लॉट

    सदन में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- विचारधारा से मुझे मतलब नहीं है. जो पात्र भारतीय जिसके पास रहने का भूखंड नहीं है, वे किसी जाति, धर्म वर्ग के हों, उसका हक बनता है तो उन्हें दिया जाएगा. रोहिंग्या और बांग्लादेशी सहित किसी भी गैर भारतीय ने अगर फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी प्लॉट अलॉट करा लिया है तो उसे निरस्त करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
  • 05:20 PM • 24 Jan 2024

    Rajasthan Vidhansabha Live Updates: राजस्थान में स्टेट हाईवे होंगे टोल मुक्त? आ गई बड़ी अपडेट!

    प्रदेश में स्टेट हाईवे को टोल मुक्त करने को लेकर भी मुद्दा उठाया गया. हालांकि इस सवाल पर पीडब्ल्यूडी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि स्‍टेट हाईवे पर वाहनों को टोल मुक्त करने के लिए राज्य सरकार कानूनी और वित्तीय स्थिति पर विचार कर जनहित में फैसला करेगी.
  • 02:04 PM • 24 Jan 2024

    Rajasthan vidhan sabha: चंबल-गंगापुर-नादौती पेयजल योजना में भ्रष्टाचार! विधायक ने उठाए सवाल

    गंगापुर से विधायक रामकेश मीणा ने सदन में 'चंबल-गंगापुर-नादौती पेयजल योजना' का मद्दा उठाया. बीजेपी सरकार से पूछा कि 2005 की ये स्कीम 2024 तक पूरी नहीं हुई. इससे 109 गांवों समेत दो बड़े शहरों को पानी की सप्लाई होनी थी. क्या राजस्थान की सरकार ऐसी भ्रष्टाचारी कंपनी पर कार्रवाई करेगी?
  • ADVERTISEMENT

  • 12:28 PM • 24 Jan 2024

    Old pension scheme: ओपीएस को लेकर खड़ा हुआ सवाल, अब सरकार ने जारी किया संशोधित आदेश

    राजस्थान सरकार के कृषि विभाग के एक आदेश से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बंद करने को लेकर सवाल खड़े हो गए थे. आदेश में लिखा था कि नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन योजना से पेंशन दी जाएगी. लेकिन अब सरकार की ओर से पेंशन वाला बिंदु नए आदेश में हटा कर संशोधित कर दिया गया है.
  • 12:25 PM • 24 Jan 2024

    Rajasthan news: ओपीएस को लेकर सरकार का क्या है रूख? जूली ने पूछा सवाल

    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में ओल्ड पेंशन स्कीम पर सवाल पूछे. जूली ने पूछा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सरकार का क्या रूख है? यह सरकार लोकसभा चुनाव के बाद एनपीएस लागू करने की कोशिश में है. ऐसे में सरकार को अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए.
  • ADVERTISEMENT

  • 12:01 PM • 24 Jan 2024

    Rajasthan vidhansabha: सदन में जमकर हंगामा, आज का प्रश्नकाल समाप्त

    जलजीवन मिशन का जिक्र आते ही सदन में जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद सदन में प्रश्नकाल भी समाप्त हो गया.
  • 11:57 AM • 24 Jan 2024

    Rajasthan vidhansabha: मंत्री बोले- जलजीवन मिशन में हुआ आजादी का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला

    विधानसभा में जलजीवन मिशन के घोटाले का जिक्र आते ही सदन में जमकर हंगामा हुआ. कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि जलजीवन मिशन का घोटाला आजादी के बाद से अब तक का बड़ा घोटाला है. इन्होंने लूटा तो लूटा, लेकिन इस योजना में आज हम 33वें स्थान पर है. पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप करते हुए कहा कि इन्होंने बस यही देखा कि कहां चेक काटने हैं और एपीओ करना है. बता दें कि पिछली सरकार में पीएचईडी विभाग महेश जोशी के पास था और उन पर इस मामले में कई आरोप लग चुके हैं.
  • 11:46 AM • 24 Jan 2024

    Rajasthan vidhansabha: किसानों को बिजली कटौती से हो रही है परेशानी, सरकार ने कूबला सच

    मनोहर थाना से विधायक गोविंद प्रसाद ने किसानों के लिए बिजली कनेक्शन और कटौती को लेकर सवाल किया. राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने जवाब दिया कि सप्लाई बाधित होने के चलते कई बार किसानों को बिजली नहीं मिल पाती है. इसकी भरपाई भी कर दी जाती है.
  • 11:42 AM • 24 Jan 2024

    Rajasthan vidhansabha: अलवर में पर्यटन को लेकर सरकार का क्या है प्लान? दीया कुमारी ने दी जानकारी

    रामगढ़ से विधायक जुबेर खान ने सवाल किया अलवर जिले के पर्यटन स्थलों का विकास कराने के लिए आपका क्या प्लान है? इस पर दीया कुमारी ने जवाब देते हुए अलवर में पर्यटन के विकास को लेकर सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी
  • 11:11 AM • 24 Jan 2024

    Rajasthan news: सदन में दूसरे दिन गूंजा नाथी का बाड़ा और मोरया बोलना

    प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी 23 जनवरी को बीजेपी पर जमकर तंज कसे. आपसी अंतर्कलह पर बोलते हुए पक्ष से पूछा- आपकी मीटिंगों में वसुंधरा जी नहीं जा रही... ये अंतर्कलह नहीं है तो क्या है? डोटासरा बोले- 'आपने जोगा रामजी जोरदार कर दिया, यहां शपथ ली और मोरया बोल गया. जोगाराम जी संसदीय कार्यमंत्री क्यों बने और ये अपने आप बता देंगे कि मोरया बोलने से क्या होता है.' वहीं, बीजेपी विधायकों ने भी डोटासरा पर पलटवार किया. सदन में नाथी का बाड़ा की गूंज रही. सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा कि बता दूं क्या होता है मोरया बोलना.. नाथी के बाड़े में मोरया को बंद कर दिया जाता है और जब वो बोलता है तो उसे कहते हैं मोरया बोलना.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT