लाइव

Rajasthan news update: राजस्थान में कड़ाके की ठंडे से कब से मिलने लगेगी राहत, जानें मौसम का अपडेट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:24 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan News: ऐसा है राजस्थान का मौसम

  • 08:34 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan News: राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ कोर्ट में लगी याचिका खारिज हुई

    Rajasthan News: राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका खारिज हो गई है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 25 हजार का जुर्माना लगाते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री की शपथ असंवैधानिक नहीं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरा मामला
  • 07:43 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan news: RAS मेंस परीक्षा की नई तारीख घोषित, प्रतियोगी छात्रों को मिला पर्याप्त समय

    Rajasthan news: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 27 और 28 जनवरी को होने वाली थी. अब 20 और 21 जुलाई को होगी. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल
  • 07:30 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan news: राजीव गांधी युवा मित्रों को क्यों हटाया गया.. सदन में विधायक रोहित बोहरा ने बता दिया

    Rajasthan news: विधायक रोहित बोहरा ने सदन में राजीव गांधी युवा मित्रों की रोजी-छिनने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा- जो 20 करोड़ आपने वादा किया था ये आपके संकल्प पत्र में थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि डबल इंजन की सरकार है. या तो सीएम कह दें कि डबल इंजन की सरकार नहीं है और हम उनको फॉलो नहीं करते हैं मोदी जी को . जवाहर सिंह बेढम का लेटर है...आपके करौली वाले दर्शन सिंह गुर्जर का लेटर है कि इन लड़कों को मत निकालिए.. उन लड़कों की हालत ये है कि रात में बहन-बेटियां सड़कों पर सो रही हैं. आपने इसलिए इन्हें हटाया क्योंकि योजना में राजीव गांधी नाम लिखा है इसलिए मिर्ची लगी है बीजेपी को. इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से जवाब मांगा. जब जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस ने वॉकआउट किया.
  • ADVERTISEMENT

  • 05:41 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan news: कांग्रेस पार्टी का अभियान डोनेट फॉर देश में राजस्थान टॉप पर

    Rajasthan news: डोनेट फॉर देश में राजस्थान सबसे टॉप है. राजस्थान से 181 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 1 लाख से ज्यादा पैसे डोनेट किए हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा और तीसरे नंबर पर पंजाब है. सचिन पायलट ने ट्विट कर ये खुशी जाहिर की है.
  • 04:06 PM • 23 Jan 2024

    phalodi satta bazar: आज यदि लोकसभा चुनाव हो गया तो कौन जीतेगा राजस्थान की 25 सीटें?

    phalodi satta bazar: यदि आज की तारीख में लोकसभा चुनाव हुआ तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी...कौन कितनी सीटें ले जाएगा ये फलोदी सट्‌टा बाजार ने बता दिया. यहां क्लिक करके देखें पूरी डिटेल
  • ADVERTISEMENT

  • 02:00 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan news: आरक्षण पर भरतपुर-धौलपुर के जाटों ने सरकार को दिया 2 दिन का वक्त

    Rajasthan news: केंद्र की नौकरियों में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण देने को लेकर जाटों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. 17 जनवरी से उनका महापड़ाव शुरू हो गया है. इस बीच सीएम भजनलाल से उनकी वार्ता जारी है. जाटों ने केंद्र सरकार को दो दिन का समय दिया है. उनका कहना है कि सरकार दो दिन के भीतर नोटिफिकेशन जारी करे नहीं तो उग्र आंदोलन होगा.... इनपुट: सुरेश फौजदार
  • 01:02 PM • 23 Jan 2024

    Rajasthan news: पेपर लीक को लेकर बीजेपी पर हनुमान बेनीवाल ने लगाए गंभीर आरोप!

    विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू हुई. आज विधानसभा के प्रश्नकाल में पेपर लीक से जुड़े अहम मामलो को लेकर आरएलपी सुप्रीमो और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का पहला सवाल सूचीबद्ध था. उन्होंने आरोप लगाए कि सत्ता में आसीन बीजेपी ने पेपर लीक जैसे महत्पूर्ण मामलो की जांच सीबीआई से करवाने के स्थान पर SIT गठन करके लीपापोती कर दी और मेरे द्वारा जब पेपर लीक के मामलो की सीबीआई से जांच करवाने को लेकर सरकार की मंशा जानना चाहा तो उसका कोई स्पष्ट जवाब मंत्री जी के पास नही था. बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक के दर्जनों मामलो की वजह से राजस्थान के मेहनतकश युवाओं के सपनों के साथ चोट हुई और युवा वर्ग ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को चुनने में भागीदारी निभाई. उन्हें उम्मीद थी नई सरकार उनके साथ न्याय करेगी, लेकिन आज सदन में बीजेपी सरकार के जवाब ने यह स्पष्ट कर दिया की वर्तमान सरकार भी पूर्ववती कांग्रेस सरकार की भांति लीपापोती ही करेगी. सरकार ने SIT गठित की, लेकिन SIT ने आज तक उन लोगो से पूछताछ तक नही जिन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष में रहते हुए आरोप लगाए.
  • 12:54 PM • 23 Jan 2024

    Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 350 या 400 सीट? जानिए फलोदी सट्टा बाजार का दावा

    अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है. वहीं, जानकार मान रहे हैं कि लोकसभा चुनाव (Loksabha election-2024) में इसका फायदा बीजेपी को जमकर मिलेगा. जबकि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इंडिया गठबंधन के सहारे बीजेपी (bjp) को सत्ता को रोकने की रणनीति पर काम कर रहा है. इस बीच अब देश के सबसे बड़ा सट्टा बाजार ने बड़ा दावा कर दिया है. फलोदी सट्टा बाजार ने अनुमान जता दिया है कि राम मंदिर के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेगी? यह जानने के लिए यहां क्लिक करें
  • 10:43 AM • 23 Jan 2024

    rajasthan news: विमान का इंजन फेल होने पर जयपुर में कराई गई इमर्जेंसी लैंडिंग

    rajasthan news: मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट का मिड एयर इंजन बंद होने से यात्रियों की सांसें अटक गईं. यात्री 17 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान में थे. विमान जयपुर से कोलकाता के लिए रवाना हुआ था. विमान VT-ITI का मिड एयर में एक इंजन फेल हो गया था. इस कारण 35 मिनट बाद फ्लाइट की वापस जयपुर में लैंडिंग कराई गई. अब यात्रियों को दूसरे विमान से कोलकाता भेजा जा रहा है. इस विमान में160 यात्री सवार थे.
  • 09:44 AM • 23 Jan 2024

    rajasthan news:अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद मदन दिलावर ने मथुरा के लिए कर ली ये प्रतिज्ञा

    rajasthan news: राजस्थान में बीजेपी सरकार में शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने प्रतिज्ञा की है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रण किया था कि अयोध्या में राम मंदिर जब तक नहीं बनेगा तब तक वे माला नहीं पहनेंगे. अब राम मंदिर बन गया और राम लला वहां विराजमान हो गए. उन्होंने नई प्रतिज्ञा ली है. मदन दिलावर का कहना है कि अब मथुरा में जब तक श्रीकृष्ण जी का मंदिर नहीं बनेगा और वे उसमें विराजमान नहीं होंगे तब तक वे केवल एक वक्त ही भोजन करेंगे. यहां क्लिक करके देखें उनका बयान ...... इनपुट: चेतन शर्मा
  • 09:07 AM • 23 Jan 2024

    rajasthan news: राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान

    rajasthan news: राजस्थान से अयोध्या जाना अब आसान हो गया है. 22 जनवरी को मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त राजस्थान के सभी बड़े शहरों से सीधी बस सेवा के जरिए अयोध्या जा सकते हैं. सीएम भजनलाल ने राजस्थान रोडवेज के जरिए सभी प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. 1 फरवरी से जयपुर और अयोध्या के बीच फ्लाइट भी शुरू की जाएगी.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT