फतेहपुर में 2 डिग्री से नीचे गया पारा, मावठ को लेकर मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी

Rakesh Gurjar

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का सितम धीरे-धीरे दिखना शुरू हो गया है. बीते दिनों में पारा जबरदस्त गिरा है. राजस्थान के फतेहपुर-शेखाावाटी मे भी भयंकर ठंड पड़ रही है. क्षेत्र में पारा 2 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. अरब सागर से वेदर सिस्टम के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है. रात के पारे में सर्दी का असर बढ़ने के साथ हील इलाके में सर्दी का कहर भी बढ़ गया.

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री पहुंच गया, जिसके साथ सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए. जिसने आमजन की कपकपी छुड़ा दी है. सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ लोगों को अलाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है. जमाव बिंदू पर रहे पारे से फसलों पर ओस की बूंदे भी जमी दिखी.

आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना

इस बीच अंचल के कई इलाकों में सुबह कोहरा भी छाया रहा. जिससे दृश्यता प्रभावित रहने से वाहन चालकों को सुबह- सुबह परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ खिली धूप से सर्दी और कोहरे से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है, जिसमें तापमान में कमी का दौर जारी रह सकता है.

22 दिसंबर के बाद होगी मावठ

इस बीच मावठ को लेकर भी पूर्वानुमान जताया गया है. 22 दिसंबर के बाद हिमालय में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है. जिससे तापमान में फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. लेकिन मौसम साफ होने से महीने के अंत तक सर्दी का असर फिर तेज हो जाएगा. इधर, सर्दी के तीखे तेवरों की वजह से लोग अलाव जलाकरसर्दी से निजात पाने की जुगत करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

Rajasthan में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, जानें नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT