Rajasthan budget: युवाओं के लिए बंपर भर्ती! भजनलाल सरकार ने बजट में कर दिया बड़ा ऐलान

Rajasthan budget: राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज 8 फरवरी को प्रदेश का अंतरिम बजट पेश किया गया. जिसमें प्रदेश के लिए बड़े ऐलान भी किए गए हैं. भजनलाल सरकार के पहले बजट को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सदन के पटल पर रखा. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan budget: राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज 8 फरवरी को प्रदेश का अंतरिम बजट पेश किया गया. जिसमें प्रदेश के लिए बड़े ऐलान भी किए गए हैं. भजनलाल सरकार के पहले बजट को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सदन के पटल पर रखा. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक पर भी दीया कुमारी ने करारा तंज कसा. वहीं, उन्होंने युवाओं को लेकर भी कई घोषणाएं की. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश में 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.

बजट (Rajasthan budget)के दौरान जानकारी दी गई कि पेपर लीक को रोकने के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई. साथ ही अब से हर साल राजस्थान (rajasthan news)लोक सेवा आयोग और कर्मचारी भर्ती चयन बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी जाएगा.

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के बड़े ऐलान

बता दें कि बीजेपी का लोकसभा चुनावों पर फोकस को देखते हुए प्रदेश सरकार से बड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही थी. खास बात यह भी है कि प्रदेश में 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री बजट पेश करने जा रहा है. 2003 से सीएम के पास ही वित्त विभाग रहता है, जिसके कारण वहीं बजट पेश करते थे. लेकिन इस बार सीएम भजनलाल के पास वित्त विभाग नहीं है. बजट में साफ तौर पर बड़े-बड़े वादें दिखाए दिए.

70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा, 5 लाख परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री, यहां पढ़िए Rajasthan का पूरा Budget

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp