Ajmer: बिपरजॉय का असर कम हुआ पर जलभराव अब भी, इंतज़ाम नाकाफी हैं!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Ajmer: Biperjoy’s effect has reduced but waterlogging is still there, arrangements are insufficient!

social share
google news

बिपरजॉय के कारण अजमेर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले दो दिनों में, शहर में आधे मानसून के बराबर बारिश हुई है और अभी भी बारिश हो रही है सोमवार को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक 127.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक कुल 131.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस तरह पिछले तीन दिनों में अब तक 258.9 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं मानसून के दौरान 15 जून से 30 सितंबर तक औसत बारिश 550 मिमी होती है। इधर, आनासागर झील का जलस्तर 15 फीट तक बढ़ गया है। यहां 2 फीट 9 इंच पानी ओवरफ्लो हो रहा है। साथ ही पुष्कर सरोवर में दो दिनों में 10 फीट पानी बढ़ने के बाद सरोवर का जलस्तर 20 फीट तक पहुंच गया है। प्रशासन की ओर से किए गए तमाम इंतज़ाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Ajmer: Biperjoy’s effect has reduced but waterlogging is still there, arrangements are insufficient!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT