Ashok Gehlot ने ‘बीजेपी’ को भूखा भेड़िया कहा, ‘करप्शन पहले भी था, अब भी है स्वीकार किया’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Ashok Gehlot called ‘BJP’ a hungry wolf, ‘corruption was there earlier also, accepted now also’!

social share
google news

मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र की बीजेपी की सरकार की तुलना भूखे भेड़िए से कर डाली। गहलोत जी कहते हैं कि पहले जब बीजेपी का राज नहीं था, तब इनकम टैक्स के अधिकारी व्यापारियों से एक लाख की ही रिश्वत लेते थे, अब तो इनकम टैक्स वाले भी दस लाख से कम पर राजी नहीं होते। गहलोत जी केन्द्र की सरकार और सरकार के अधिकारियों की तुलना भूखे भेड़िए से कर रहे हैं, कहते हैं भूखे भेड़िए का पेट तो कभी नहीं भरता। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से सीएम गहलोत इतने उत्साहित हैं कि अपनी हर सभा और प्रेस कॉफ्रेंस में कर्नाटक की जीत का डंका बजा रहे हैं, बीजेपी वालों को चुनाव में हुई उनका हार की याद दिला रहे हैं। सीएम साहब करप्शन को लेकर भी काफी बोल रहे हैं, गहलोत जी कहते हैं कि सबसे ज्यादा बेइमान अधिकारियों पर उनकी सरकार ने ही कार्रवाई की है, कार्रवाई हुई है तो पता चला कि करप्शन था, अगर कार्रवाई ही नहीं होती, तो करप्ट अधिकारी भी इमानदारी का चोला ओढ़ कर बैठे रहते। गहलोत जी ये तो कहते हैं कि करप्शन पर कार्रवाई हुई है, लेकिन ये नहीं बता जाए सचिवालय के योजना भवन में लगभग ढाई करोड़ रुपए और एक किलो सोना किस अधिकारी का था, एक अधिकारी को इस मामले में निलंबित जरूर किया गया गया, लेकिन इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे अभी तक गहलोत जी की एबीसी इसका पता नहीं लगा पाई है। सचिन पायलट जब करप्शन की बात उठाते हैं, वसुंधरा राजे का नाम लेकर अशोक गहलोत पर निशाना लगाते हैं, तब गहलोत जी को काफी गुस्सा आता होगा, लेकिन हाल फिलहाल में करप्शन वाली जो तस्वीरें राजस्थान से निकलकर सामने आई हैं, वो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि कहीं ना कहीं पायलट अपनी जगह पर ठीक हैं, लेकिन शायद गहलोत जी ही अकेले सारा काम नहीं संभाल पा रहे। क्यों कि गहलोत जी अकेले ही दर-दस मंत्रालयों का काम देखें या फिर सियासी दौरे और महंगाई राहत कैंप संभालें, मुख्यमंत्री जी अकेले इतना काम करेंगे तो अधिकारी तो अपनी मनमर्जी चलाएंगे ही, और नतीजा वही होगा, जो जयपुर के योजना भवन में देखने को मिला था।

Ashok Gehlot called ‘BJP’ a hungry wolf, ‘corruption was there earlier also, accepted now also’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT