Bharatpur: वर्दी वाले का हाईवोल्टेज ड्रामा, सच्चाई सुनकर होश उड़ जाएंगे !

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Bharatpur: High voltage drama of the uniformed person, you will be shocked to hear the truth!

social share
google news

भरतपुर में एक पुलिसवाला दूसरे पुलिसवाले के पांव पकड़कर माफी मांगने लगा, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। चौंकाने वाली बात तो ये है कि कंधे पर एक स्टार लगाए हुए खुद को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बताने वाला ये पुलिसवाला एक कांस्टेबल के पैरों में गिरा हुआ है, उससे माफ करने गुजारिश कर रहा है वो भी रो रोकर। अब इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई भी जान लीजिए। ये वायरल वीडियो भरतपुर जिले का है, बताया जाता है कि करीब डेढ़ साल पहले 2G राम मीणा नाम का सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भरतपुर पुलिस लाइन में तैनात था,लेकिन अपने काले कारनामों की वजह से नौकरी से बर्खास्त हो गया था। लेकिन टूजी राम मीणा की आदत ऐसी बिगड़ चुकी थी कि वर्दी छिन जाने के बाद भी जब भी मन करता तब वो वर्दी पहन लेता और सड़क पर पहुंचकर वाहनों से अवैध वसूली करने लगता था। बर्खास्त होने के बावजूद वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ता फिरता था, टूजी राम की शायद किस्मत ही खराब थी, जिस रोड पर ये अवैध वसूली कर रहा था,उसी ओर से कुछ पुलिसकर्मियों ने गुजरते वक्त इसे देख लिया। जब टूजी को रोका गया तो ये खेतों में भाग गया, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, इसके बाद तो टूजी राम का फोर जी वाला ड्रामा शुरू हो गया। शरीर पर खाकी और कंधे पर सितारे लगाए टूजी राम जब सिपाही के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ा रहा था, तब किसी ने उसका ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब टूजी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। उसके खिलाफ अब एक और केस दर्ज हो चुका है। वर्दी छिन जाने के बाद भी वर्दी पहनने के शौक ने टूजी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Bharatpur: High voltage drama of the uniformed person, you will be shocked to hear the truth!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT