Bharatpur saint dadhi: बिना तेल के भी इतने मज़बूत बाल, दाढ़ी की रस्सी जैसा इस्तेमाल!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Bharatpur saint dadhi: Such strong hair even without oil, used like a beard rope!

social share
google news

राजस्थान वीरों की भूमि माना जाता रहा है जहां मूछ रखना लोगों का शौक रहा है । भरतपुर जिले में हनुमान जी मंदिर के महंत 65 वर्षीय बाबा जानकीदास ना केवल संत हैं बल्कि दाढ़ी वाले चैंपियन बाबा के रूप में भी विख्यात हैं । क्योंकि वह अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से गैस के 2 सिलेंडर उठाते हैं । कुंभ मेले में नागा साधु और आम साधुओं के बीच हुई दाढ़ी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में बाबा जानकी दास प्रथम नंबर पर आए थे । इसके अलावा मध्यप्रदेश में दाढ़ी वाले बाबा ने दाढ़ी से वजन उठाकर प्रतियोगिता जीते और इनाम में मोटरसाइकिल मिली । दरअसल 65 वर्षीय जानकीदास करीब 30 वर्षों से गृह त्याग कर संत महात्मा बन गए हो हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं । शहर में मथुरा बाईपास पर हनुमान जी का मंदिर है जहां वे महंत है और इतना ही नहीं सुबह शाम कसरत करते हैं और ध्यान योग भी करते हैं । जानकीदास राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में वजन उठाने की प्रतियोगिता जीत दे रहे हैं मगर विगत गुरु पूर्णिमा के दिन जब भक्तों का उनके मंदिर में भीड़ लगी उसी समय उन्होंने अपनी कि फीट लंबी दाढ़ी से वहां रखे दो गैस सिलेंडर को उठा लिया । बाबा जानकी दास कहते हैं कि मैं ध्यान पर योगा और हनुमान जी की भक्ति करता हूं इसके अलावा सुबह शाम वर्जिश भी करता हूं । कई वर्षों से मुझे अपनी गाड़ी से वजन उठाने का अभ्यास करना पड़ा और उसके बाद मैंने अपनी गाड़ी से वजन उठाने के प्रतियोगिता में भाग लेकर अव्वल आया । उनका कहना है कि भरतपुर लोहागढ़ दुर्ग हमेशा अजय रहा जिसे कोई जीत नहीं सका । इसलिए दादी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल आऊंगा और अपने लोहागढ़ दुर्ग का नाम ऊंचा रखूंगा । दाढ़ी वाले बाबा ने युवाओं को भी संदेश दिया कि हमेशा योग साधना और कसरत करनी चाहिए जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे ।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Rajasthan has been considered the land of heroes, where keeping a mustache has been a hobby of the people. 65-year-old Baba Jankidas, Mahant of Hanumanji Temple in Bharatpur district, is not only a saint but also famous as a champion baba with beard. Because he lifts 2 cylinders of gas with his 21 feet long beard. Baba Janaki Das came first in the competition of lifting weights from the beard held between Naga sadhus and common sadhus at the Kumbh Mela. Apart from this, in Madhya Pradesh, Baba with a beard won the competition by lifting the weight with his beard and got a motorcycle as a prize. In fact, 65-year-old Jankidas has become a Saint Mahatma after leaving his home for almost 30 years and is worshiping Hanuman ji. There is a temple of Hanuman ji on the Mathura bypass in the city where he is a Mahant and not only that he exercises in the morning and evening and also does meditation and yoga. Jankidas has been winning weight lifting competitions in other states besides Rajasthan, but on the last Guru Purnima day, when devotees thronged his temple, at the same time he lifted two gas cylinders kept there with his feet long beard. Baba Janki Das says that I do meditation, yoga and worship of Hanuman ji, besides this I also exercise in the morning and evening. For many years I had to practice lifting weights from my cart and after that I took part in a competition to lift weights from my cart and came out on top. They say that Bharatpur Lohagarh fort was always Ajay which no one could win. That’s why I will always come first in the competition of lifting weights from my grandmother and will keep the name of my Lohagarh fort high. Bearded Baba also gave a message to the youth that one should always practice yoga and exercise, so that you will always be healthy.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT