Bharatpur: नदबई वाले विधायक अवाना से क्यों नाराज़ हुए गुर्जर ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Bharatpur: Why did Gurjars get angry with Nadbai MLA Awana?

social share
google news

राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के समर्थकों के बीच एक दीवार खड़ी हो चुकी है। अशोक गहलोत के विधायकों को लोगों के बीच से उल्टे पैर भागने को मजबूर होना पड़ रहा है। हाल ही में दौसा में गुर्जर आंदोलन शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पहुंचे मगर जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा और विधायक को उल्टे पैर वहां से भागना पड़ा। कांग्रेस के विधायकों को जनता के बीच से भागना पड़ रहा है वही अब जनता के बीच जाने में इन विधायकों को एक डर भी सता रहा है । नदबई से विधायक योगेंद्र सिंह अवाना अपने विधानसभा क्षेत्र में ही घुसने से डर रहे हैं और यही वजह है कि वाई कटैगरी की सुरक्षा होने के बावजूद अब वो ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं सचिन पायलट का युवाओं में और जनता में जो क्रेज बढ़ रहा है उसको देखते हुए उनके समर्थक उन विधायकों से नाराज हैं जो सचिन पायलट के खिलाफ हैं और यही वजह है कि उन विधायकों को जनता अपने बीच बैठाना तक पसंद नहीं कर रही।

Bharatpur: Why did Gurjars get angry with Nadbai MLA Awana?

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT