Bharatpur: क्या गहलोत करेंगे अपने समाज की मांग पूरी या चलता रहेगा पसोपेश?
Bharatpur: Will Gehlot fulfill the demands of his society or will the feud continue?
ADVERTISEMENT
Bharatpur: Will Gehlot fulfill the demands of his society or will the feud continue?
12 % आरक्षण की मांग को लेकर माली समाज ने जयपुर- आगरा हाईवे चक्का जाम कर दिया है। शुक्रवार रात से ही लोग हाईवे पर जमे हुए हैं। जिसके चलते नदबई, भुसावर, वैर तहसीलों में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। पिछले साल जून में भी सैनी समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था। समाज अपनी तीन मांगों को लेकर फिर से आंदोलन कर रहा है। इसके साथ समाज अपने समाज के कुछ युवाओं की रिहाई की भी मांग कर रहा है। आपको बता दें कि सीएम गहलोत भी माली समाज से ही आते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गहलोत अपने समाज की मांग पूरी करेंगे या इसे लेकर यूंही पसोपेश चलता रहेगा।
Bharatpur: Will Gehlot fulfill the demands of his society or will the feud continue?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT