पायलट के सवाल पर भाया चुप, कहा ‘आरोप तो सब लगाते हैं’, गहलोत नहीं हारेंगे!
Bhaya kept silent on the question of the pilot, said ‘everyone accuses’, Gehlot will not lose!
ADVERTISEMENT
Bhaya kept silent on the question of the pilot, said ‘everyone accuses’, Gehlot will not lose!
सचिन पायलट से संबंधित सवाल पर गोल मोल जवाब देते नजर आए खनिज मंत्री, जैन बोले कांग्रेस में नही हैं कोई गुटबाजी, सचिन पायलट के मामले में कोई कॉमेंट करने से किया स्पष्ट इंकार, आरोप-प्रत्यारोप का लोकतंत्र में सभी को है अधिकार, कांग्रेस के कार्यकर्ता एक झंडे के नीचे करते हैं कार्य बोले राज्य में कांग्रेस की सरकार की होगी पुनरावृति,सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की की तारीफ पिछली सरकार से वर्तमान कांग्रेस सरकार में तेज गति से हुआ है विकास, भाजपा सरकार में 500 करोड़ का दिया गया था अनुदान कांग्रेस सरकार में 2700करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है नई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रतिवर्ष 1200,1400 करोड़ अनुदान मिलेगा महंगाई का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते नजर आए प्रमोद जैन वहीं भाजपा सरकार को धार्मिक भावनाओं को करके अपना उल्लू सीधा करती है,अवैध बजरी खनन पर बोलते हुए बताया कि पिछली भाजपा को सरकार में अवैध बजरी के मामले ने लिया कैंसर का रूप, कांग्रेस की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर जनता को उपलब्ध करवाई वैध बजरी, रिफाइनरी राजस्थान के मुख्यमंत्री का हैं सपना और 2024 तक शुरू हो जाएगी रिफाइनरी, कोरोना के कारण शुरू करने में हुई देरी।
Bhaya kept silent on the question of the pilot, said ‘everyone accuses’, Gehlot will not lose!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT