संजीवनी घोटाले को लेकर गहलोत और गजेंद्र शेखावत के विवाद के बीच आई बड़ी खबर

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Big news came between Gehlot and Gajendra Shekhawat’s dispute regarding Sanjivani scam

social share
google news

मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी संजीवनी के संचालन से जुड़े लोग जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं, उनकी मुसीबतें बढ़ने वाली है। क्योंकि जिस गति से इनके खिलाफ थानों में मामले दर्ज हो रहे उनमें सभी को आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संचालकों की तरह हर मामले में पुलिस गिरफ्तार करेगी। अब तक एसओजी ने जनता परिवाद पर जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं परिवादों को अब एसओजी संबंधित थानों को भेज रही है। जिसके चलते मामले दर्ज हो रहे है । गुरुवार को जोधपुर कमिश्नरेट द्वारा जारी अपराध प्रतिवेदन के अनुसार कमिश्नरेट के पांच थानों में 12 नए मामले दर्ज हुए है। इनमें मथानिया थाने में सबसे ज्यादा 5 मामले दर्ज हुए है। इसके अलावा देवनगर, सरदारपुरा, लूणी और विवेक विहार में मामले दर्ज हुए है। दो सप्ताह में जोधपुर शहर में ही अब तक 38 मामले दर्ज हो चुके है।

Big news came between Gehlot and Gajendra Shekhawat’s dispute regarding Sanjivani scam

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT