पायलट के गढ़ Tonk में सीएम के ओएसडी मानेसर पर बोले, 25 सितंबर पर चुप क्यों ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

CM’s OSD in Pilot’s bastion Tonk said on Manesar, why silent on 25th September?

social share
google news

सचिन पायलट फिलहाल दिल्ली में हैं, उधर पायलट के गढ़ में जाकर सचिन पायलट के खिलाफ ही कुछ लोग बयान देने लगे हैं, शायद इसी मंशा से सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा भी टोंक पहुंच गए। जहां आए तो थे युवाओं के साथ युवा जनसंवाद करने लेकिन जब पत्रकारों को देखा, तो शर्मा जी भी एक मंझे हुए नेता की तरह बयान देते दिखे, सचिन के इलाके में ही बैठकर सीएम अशोक गहलोत तारीफ करते दिखे, पायलट पर निशाना साधते नजर आए। ओएसडी शर्मा जी से जब पूछा गया कि 2020 का मानेसर एपीसोड और 2022 की 25 सितंबर वाली घटना को लेकर वो क्या कहना चाहते हैं। तब शर्मा जी ने 25 सितंबर पर तो चुप्पी साध ली, लेकिन मानेसर वाली बात पर वो खुलकर बोले, पायलट को तो ये तक कह दिया कि अगर कोई गिला शिकवा था तो बैठकर बात कर लेते इस तरह से मानेसर जाकर कोपभवन में बैठने की क्या जरूरत थी। राजस्थान में दो खेमों में बंटी कांग्रेस में एक ओर पायलट तो दूसरी ओर गहलोत हैं। पायलट के साथ उनके समर्थक, और नेता खड़े हैं, तो अशोक गहलोत के लिए नेता, कर्मचारी और अब तो अधिकारी भी खुलकर बोलने लगे हैं। सरकार की तारीफ करते दिख रहे हैं, खुद प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी गहलोत जी के प्रवक्ता बने नजर आते हैं। जहां जाते हैं बस सीएम साहब के ही गुण गाते हैं। और तो और तीनों सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेन्द्र सिंह राठौड़ पर भी गहलोत जी के लिए इतने उत्साहित हैं मानो इस बार के चुनाव में इन्हें भी टिकट मिलने वाला हो। राजस्थान में अशोक गहलोत चुनाव से पहले अपनी पूरी फील्डिंग सजा चुके हैं, दिल्ली में भी आलाकमान के इर्द-गिर्द अपने खास नेताओं की बैरिकेटिंग की कोशिश में हैं। लेकिन शायद गहलोत गुट को इस बात का भी डर सता रहा होगा, कि जब पायलट का अल्टीमेटम खत्म होगा, तब क्या होगा, एक ओर से फील्डिंग सज चुकी है, अब तो इंतजार इस बात का है कि जब सचिन का बल्ला चलेगा तब क्या होगा। लिहाजा अभी से गहलोत गुट के नेता पायलट पर बाउंसर बॉल्स की बौछार में जुटे हैं।

CM’s OSD in Pilot’s bastion Tonk said on Manesar, why silent on 25th September?

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT