Rajasthan के इन जिलों में होती थी करोड़ों रुपये के कोयले की चोरी, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Coal worth crores of rupees used to be stolen in these districts of Rajasthan, you will also be surprised to know the method!

social share
google news

एक तरफ देश में बिजली और कोयले की किल्लत है वहीं कई ऐसे लोग हैं जो अवैध कोयले की चोरी और तस्करी में लगे हुए हैं। राजस्थान में इस दशक के सबसे बड़े कोयला चोरी के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पूरे साल में ये लोग लगभग 1000 करोड़ रूपये की कोयला चोरी कर लेते हैं।ये लोग गुजरात पोर्ट से राजस्थान के रास्ते ट्रांसपोर्टेशन के दौरान अच्छी क्वालिटी वाले कोयले की चोरी करते थे। राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी टीम ने देर रात 6 जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में अच्छी क्वालिटी का कोयला जब्त किया गया जो गांधी धाम के कांडला पोर्ट पर उतरता है। फिर राजस्थान से होता हुआ पंजाब, जम्मू कश्मीर और दिल्ली समेत अन्य राज्यों तक पहुंचता है। इस कोयले का इस्तेमाल बिजली बनाने से लेकर सीमेंट बनाने में किया जाता है। आरोपी खराब क्वालिटी वाली सामग्री मिलाकर पूरे स्टॉक को खराब कर देते थे। राजस्थान क्राइम ब्रांच के एडीजीपी दिनेश एमएन ने बताया कि 1 महीने पहले कुछ ट्रांस्पोटर्स हमारे पास आए जिन्होंने हमें इस बात की जानकारी दी। इसके बाद जांच के आधार पर हमने 13 जगह रेड डाली है।

हमारे रिपोर्टर जय किशन शर्मा भी जोधपुर और बाड़मेर की उन जगहों पर गए जहां कोयले चोरी के लिए लोगों ने अपने बाड़े बना रखे थे। जोधपुर स्थित बाड़े में जब जयकिशन गए तो उन्होंने देखा कि काफी मात्रा में खराब क्वालिटी का कोयला पड़ा हुआ था जिसे तस्कर खराब क्वालिटी के कोयला की कुछ मात्रा मिलाकर अच्छे कोयले से रिप्लेस कर देते थे

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Coal worth crores of rupees used to be stolen in these districts of Rajasthan, you will also be surprised to know the method!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT