‘नीच हरकत’ वाले बयान पर कांग्रेस का केजरीवाल पर पलटवार, कहा-‘ केजरीवाल झूठ के जनरेटर’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Congress hit back at Kejriwal on the statement of ‘neech act’, said- ‘Kejriwal is the generator of lies’!

social share
google news

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब से गहलोत के फ्री वाले पोस्टर को नीच हरकत बताया है तब से कांग्रेसी केजरीवाल पर भड़के हुए हैं। केजरीवाल पर पलटवार करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केजरीवाल को झूठ का जनरेटर बता डाला. तो वहीं राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने केजरवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में एक नाला बनने पर भी केजरीवाल उस पर अपना पोस्टर लगाकर अपना प्रचार करने से नहीं चूकते, इधर सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी ट्विट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा अपनी योजना, फैसले और कामकाज की जानकारी देना “नीच हरकत” मानते हैं आप…?पूरी दिल्ली को आपने होर्डिंग-बैनरों से पाट रखा है वो भी “नीच हरकत” ही है ना..?? मुख्यमंत्री होते हुए दूसरे मुख्यमंत्री के लिए इतने घटिया शब्दों का इस्तेमाल शोभा नहीं देता, ये बेहद निंदनीय है और स्तरहीन राजनीति का परिचायक है। आपको बता दें कि श्रीगंगानर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सभा स्थल के आस पास राजस्थान सरकार के 100 यूनिट फ्री बिजली, चिरंजीवी, 500 रूपये में गैस सिलेंडर जैसे अन्य बैनर-पोस्टर बड़ी संख्या में लगे थे. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते नजर आए. इसे देखकर ही केजरीवाल ने गहलोत सरकार के पोस्टर लगाने की बात को नीच हरकत बता डाला। अब केजरीवाल के इस बयान के बाद से तो मानों पूरी कांग्रेस ही आम आदमी पार्टी पर हावी हो गई है। आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Congress hit back at Kejriwal on the statement of ‘neech act’, said- ‘Kejriwal is the generator of lies’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT