Hanumangarh में कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत, 12 पार्षदों का एक साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Congress’s trouble increased in Hanumangarh, 12 councilors resigned from Congress party together!

social share
google news

हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा नगर पालिका के पार्षद अपनी ही पार्टी के चेयरमैन से नाराज हैं। इसी नाराजगी के चलते 12 पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी को संपा पार्षदों ने आरोप लगाया है नगरपालिका का बोर्ड बने करीब ढाई साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक मात्र 2 बैठक हुई है, जबकि बजट बैठक हुई ही नहीं क्योंकि नगर पालिका चेयरमैन सुखचैन सिंह जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, न तो वे पार्षदों की सुनवाई करते हैं ने ही वार्डों में कोई विकास कार्य करवा रहे हैं। पार्षदों के वार्डो में ही इतनी गंदगी पड़ी है कि दूसरे वालों के हालात क्या हो सकते हैं अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बाबत कई बार आला अधिकारियों को शिकायतें करवाई जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे अब तंग आकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय ले लिया है। राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने अपनी पीड़ा बताई क्या पीड़ा है इन पार्षदों की और वे अब क्या कदम उठाएंगे।

Congress’s trouble increased in Hanumangarh, 12 councilors resigned from Congress party together!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT