क्या सचिन पायलट का भी लाल डायरी से है कनेक्शन ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Does Sachin Pilot also have connection with Lal Diary?

social share
google news

राजेंद्र गुढ़ा लगातार लाल डायरी को लेकर खुलासे कर रहे हैं। बुधवार को जिस तरह से गुढ़ा ने डायरी के तीन पन्ने सार्वजनिक किए हैं तब से राजनीतिक हल्कों में चर्चाओं का गर्म है। लाल डायरी में वैसे तो कई नाम है लेकिन एक जगह सचिन पायलट के नाम का भी जिक्र हुआ है। राजेंद्र गुढ़ा के दावे के अनुसार ये डायरी का दूसरा पन्ना है जिसकी पहली लाइन में सचिन पायलट के नाम का जिक्र हुआ है। उस लाइन में लिखा है कि इसके बाद फिर श्री अविनाश पांडे जी, सचिन पायलट जी के पीछे पीछे मैं धारीवाल जी अल्बर्ट हॉल व्यवस्था देखने पहुंचे।अविनाश पांडेय ने 3 साल राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं, अगस्त 2020 में उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। ये डायरी अगस्त 2020 से पहले ही लिखी गई होगी। हालांकि राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है। लाल डायरी में सीधे तौर पर अभी तक सचिन पायलट का नाम नहीं आया है, शायद उस घटना का जिक्र करते हुए पायलट का नाम इसमें लिखा गया है। राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को जिस लाल डायरी के पन्ने मीडिया के सामने उजागर किए हैं। जिसमें आरसीए के चुनाव का जिक्र किया गया है।

आपको बता दें कि गुढ़ा ने मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा था कि धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा था. मैंने सीएम गहलोत के आदेश पर जहां रेड चल रही थी, वहां से लाल डायरी निकाल ली थी. अगर मैं लाल डायरी नहीं निकालता तो सीएम गहलोत जेल में होते. इस लाल डायरी में पूरा हिसाब है कि विधायकों को अपने पाले में रखने के लिए क्या-क्या दिया गया। हालांकि अभी तक जो पन्ने गुढ़ा ने सार्वजनिक किए हैं उसमें प्रमुखता से आरसीए का ही जिक्र है। गुढ़ा ये भी कह चुके हैं कि मेरे खिलाफ रोजाना नए मुकदमे हो रहे हैं। एक मुकदमा आज हो रहा है, एक मुकदमा 2 दिन बाद हो रहा है। जिस तरह से मेरे खिलाफ यह केस कर रहे हैं, मैं भी रणनीति के तहत स्टेप बाय स्टेप डायरी के पन्ने जारी करूंगा। अब इस लाल डायरी में कितने लोगों के नाम उजागर होंगे ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल आपका लाल डायरी को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Does Sachin Pilot also have connection with Lal Diary?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT