क्या पायलट बनने जा रहे संगठन महासचिव, गहलोत के काम पर होगा चुनाव?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Election will be on Gehlot’s work, Pilot, part of Kharge’s team! ‘Everyone will campaign together’!

social share
google news

 

Is Sachin Pilot becoming the general secretary of the Congress: सचिन पायलट (sachin Pilot) पिछली बातें भुलाकर, माफ करो और आगे बढ़ो वाले रास्ते पर निकल चुके हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए गए अपने इंटरव्यू में सचिन ने साफ-साफ कहा था कि अब उनका एक ही लक्ष्य है कि राजस्थान में सरकार को रिपीट कैसे किया जाए. खड़गे से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच जो बात हुई, उसके बाद से तो सचिन पायलट बदले-बदले से नजर आने लगे.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

शायद यही वजह है कि अब पायलट खड़गे (Mallikarjun Khadge) की टीम का हिस्सा बन सकते हैं. दैनिक भास्कर के हवाले से ऐसी खबर है कि आने वाले दिनों में सचिन पायलट को दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है. अगर पायलट को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, तो राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के लिए सियासी खेल के लिए खुला मैदान मिल जाएगा. ऐसी भी खबर है कि सचिन को दिल्ली में जिम्मेदारी देने के साथ ही किसी बड़े राज्य का प्रभारी भी बनाया जा सकता है. यानि सचिन पायलट को कांग्रेस की टॉप लीडरशिप में सक्रिय करने की तैयारी है.

Election will be on Gehlot’s work, Pilot, part of Kharge’s team! ‘Everyone will campaign together’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT