‘हर गलती सजा मांगती है’ पायलट ने ये कहा और ‘I Love You Pilot’ के नारों से गूंज उठा दौसा!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘Every mistake demands punishment’, said the pilot and Dausa echoed with slogans of ‘I Love You Pilot’!

social share
google news

कौन सी गलती.. कौन सी सजा.. और कौन देगा। जैसे ही सचिन पायलट ने मंच से कहा हर गलती सजा मांगती है, दौसा का ये पंडाल और आसपास का पूरा इलाका मानो गूंज उठा। आज सचिन पायलट आई लव यू के नारों की आवाज दौसा वालों ने जयपुर तक पहुंचा दी। ये तस्वीरें हैं दौसा की.. क्या आपने राजस्थान में किसी नेता के लिए ऐसी दीवानगी देखी है.. कि वो जब निकलता है हर तरफ सिर्फ लोग ही लोग नजर आते हैं.. ये प्यार है दौसा वालों का.. जो एक वक्त स्वर्गीय राजेश पायलट के लिए था, या शायद उससे कहीं ज्यादा। आज सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि है। राजस्थान तक भी उन्हें भावभीणि श्रद्धांजलि देता है। 11 जून.. सन 2000 को दौसा के इसी सड़क से राजेश पायलट जा रहे थे। वो खुद अपनी कार ड्राइव कर रहे थे, और दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उन्होंने बाएं साइड की एक दूसरी गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद एक तेज ब्लास्ट के साथ गाड़ी काफी दूर जा गिरी, और इसके बाद का मंजर हमें बताने की जरूरत नहीं। उस दिन को याद कर दौसा वालों की आंखें आज भी नम हो जाती हैं।

ये है राजेश पायलट की अमिट छाप जो उन्होंने लोगों पर छोड़ी है। खैर.. अब बात करते हैं उनके सुपुत्र सचिन पायलट की। 11 अप्रैल को अनशन और 11 जून को जन संघर्ष यात्रा के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म था। चारों तरफ एक ही खबर चल रही थी कि सचिन पायलट आज नई पार्टी बना सकते हैं। हमने आपको बताया था पायलट पार्टी बनाएं ना बनाएं, कोई बड़ी बात जरूर बोल जाएंगे। और ठीक ऐसा ही हुआ।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

गहलोत के खिलाफ फिर से उतरने के बाद सबको लग रहा था पायलट इस बार कुछ बड़ा करने के मूड में हैं। लेकिन आलाकमान ने एक बार फिर उन्हें बड़ा पद का लॉलीपॉप देकर शांत कर दिया। लेकिन हमने आपको ये भी बताया था ये तूफान से पहले की शांति है। सचिन पायलट शांत भले ही दिख रहे हों पर हैं नहीं, और ये उनकी बातों से भी साफ झलक रहा है। क्योंकि अगर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मना लिया होता तो पायलट ये बातें दोबारा ना बोलते। वो अब भी सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर लगाए अपने आरोपों पर कायम है। इस बार तो पायलट ने कह दिया हर गलती सजा मांगती है। अब आप बताईए पायलट कौन सी गलती और कैसी सजा की बात कर रहे हैं। और जरा देखते चलिए, सचिन पायलट ने अपने भाषण को किस अंदाज में खत्म किया। दौसा से सचिन पायलट ने पूरे राजस्थान को कहा मैं आपके लिए लड़ा था, लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। आज कांग्रेस में शायद ही कोई नेता हो अपने भाषण के अंत में भारत माता की जय के नारे लगवाता हो।

‘Every mistake demands punishment’, said the pilot and Dausa echoed with slogans of ‘I Love You Pilot’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT